Gold-Silver Price : सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है। निवेश के लिए सोने को सबसे सेफ असेट् माना जाता है। जिस वजह से हर दिन जारी रेट पर लोगों की पैनी नजर रहती है। वहीं शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। वहीं आज सोने के भाव (Gold Price) फिर घट गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price) भी कमी नहीं आई है। आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।
शनिवार को चांदी के भाव में कमी दर्ज की गई है। 700 रुपये की गिरावट के साथ मेरठ सर्राफा बाजार में चांदी का दाम 73,600 रुपये प्रति किलो है। वहीं, शुक्रवार को चांदी में 200 रुपये का उछाल आया था जिसके बाद यह 74,300 रुपये प्रति किलो के दर से बेचा जा रहा था। गुरुवार को 100 रुपये की बढ़ोतरी के बाद प्रति किलो चांदी की कीमत 74,100 रुपये थी।
Also Read – MP News: कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर कसा तंज, कहा- शिवराज सरकार कर रही पाप धोने की कोशिश
सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोना 56,833 रुपये, 18 कैरेट सोना 46,500 रुपये और 14 कैरेट सोना का दाम 36,166 रुपये है। शुक्रवार को 22 कैरेट सोना 56,466 रुपये, 18 कैरेट सोना 46,200 रुपये और 14 कैरेट सोना 35,933 रुपये के दर से बेची गई थी। जबकि, गुरुवार एवं बुधवार को 22 कैरेट सोना 56,995 रुपये, 18 कैरेट सोना 46.575 रुपये एवं 14 कैरेट सोना की 36,225 रुपये के हिसाब से खरीदारी हुई थी। बीते 6 जून को 22 कैरेट सोना 56,283 रुपये, 18 कैरेट सोना 46,050 रुपये, 14 कैरेट सोना के लिए 35,816 रुपये चुकाने पड़े थे।