MP News: समर वेकेशन को ध्यान में रखते हुऐ इंदौर से भिवानी चलेगी स्पेशल ट्रेन, ट्रेन का किराया भी होगा स्पेशल

MP News: आमतौर पर लोग समर वेकेशन पर गर्मी की छुट्टियों में बाहर घूमने जाते हैं ऐसे में ज्यादातर लोगों द्वारा ट्रेन के माध्यम से सफर किया जाता है। इन दिनों शहर से विभिन्न राज्यों को जाने वाली टट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। यात्रियों की ज्यादा भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर इंदौर से भिवानी के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा इसके साथ इस ट्रेन का किराया भी स्पेशल होगा। इससे लोगों को सफर करने में काफी आसानी होगी।

Also Read – Saria Cement Rate: नीले आसमान से नीचे गिरे सरिया सीमेंट के दाम, अब इतने रुपए सस्ते हुए रेट, जानिए क्या है ताजा रेट

रतलाम मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर भिवानी की साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 15 मई से 30 जून तक सोमवार और शुक्रवार को इंदौर से 19:20 पर चलेगी जो रतलाम मंडल के फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, एवं चित्तौड़गढ़ प्रति मंगलवार और शनिवार को भिवानी पहुंचेगी। इसी के साथ ट्रेन वापसी में भी इसी रोड को फॉलो करते हुए रविवार को इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन फतेहाबाद बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई और अन्य स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, 12 स्लीपर और 4 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।