MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है। दरअसल, यहां एक अवैध गोदाम में आग लग गई। जिससे गोदाम में रखी गैस की टंकियां में धीरे-धीरे विस्फोट शुरू हो गया। जानकारी के मुताबिक बता दे 30 से अधिक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुई है। जिससे 7 लोग गंभीर रूप से आग में झुलस गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है।
हायर फाइटर की टीम ने आग पर पाया काबू
मिली जानकारी के मुताबिक बता दे आग लगने से आसपास के घरों में भी आग लग गई है। हालांकि सिलेंडर ब्लास्ट के धमाके को सुनकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए और सूचना पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। प्रशासन ने जेसीबी की मदद से आग लगने वाले गोदाम सहित साइड के मकानों के अगले हिस्से को ढहा दिया। तब हायर फाइटर की टीम अंदर लगी भीषण आग पर काबू पा पाई।
7 लोग झुलसे, 2 इंदौर रेफर
झुलसने वालों में राजेश पंवार (46) माधुरी पति राजेश पवार (40), रोशन पिता राजेश पंवार (15), दीपक पिता राजेश पंवार (22), भानु पिता संजय भांवरे (16) निवासी टपाल चला, हर्षल भगत (16) निवासी बड़ा कब्रिस्तान और सतीश विश्वकर्मा (32) निवासी शिवना हाल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर देख उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया है।
सिलेंडर में गैस रिफिल करने के दौरान लगी आग
जानकारी है कि दूसरे सिलेंडर में गैस रिफिल करने के दौरान ही एक सिलेंडर में आग लग गई थी। जिसके बाद अफरा तफरी मच गई और आग बुझाने की कोशिश भी की गई लेकिन इस दौरान आग इतनी बढ़ गई कि आसपास के लोगों ने क्षेत्र को खाली कर दिया और साथ ही सहयोग भी किया। इसी बीच गोदाम में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने लगा जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।