MP News : हरदा विस्फोट में कई लोगो के मरने की आशंका, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुलाई बैठक

MP News : मध्य प्रदेश के हरदा जिले में आग लगने से अफरातफरी के साथ हड़कंप मचा हुआ है। यह हादसा मगरधा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने की वजह से हुआ है। यहां पर कई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच रही है और कई अलग-अलग जगह से फायर ब्रिगेड को बुलाया जा रहा है। इस हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है और कई लोगों की जान खतरे में भी आ सकती है।

अफरातफरी के बीच दीवारों में भी दरारें आ गई है साथ ही अस्पताल में भी भगदड़ का माहौल बन गया है। दूसरी और हरदा में हुई इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अचानक बैठक बुलाई है। साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही बता दे भोपाल इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के लिए भी कहा है। जानकारी के मुताबिक बता दे इंदौर भोपाल से भी फायर ब्रिगेड की दमकलों को भेजा जा रहा है और राहत कार्य के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं।