MP News : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरातफरी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

MP News : मध्य प्रदेश के हरदा जिले से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, यहां पर पटाखे की एक फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया है। वहां पर लगातार धमाके हो रहे है। जिसकी वजह से आग और भी ज्यादा बढ़ गई है और ऊंची ऊंची लपेट में आंख उठ रही है। इस फैक्ट्री में काम करने वाले कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

MP के हरदा में एक फैक्ट्री में विस्फोट, कई लोगों के दबे होने की आशंका -  India TV Hindi

जानकारी के मुताबिक बता दे फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए रखे बारूद के संपर्क में आकर बारूद के संपर्क में आकर आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया है। जिसके चलते आस पास के 50 से ज्यादा घरों में भी आग लग गई है। वहीं में अफरा तफरी मच गई है और लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की भी आशंका जताई जा रही है।

naidunia_image

घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जा रहा है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे हुए हैं। घटनास्थल के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री की और जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया है और बैरिकेडिंग कर आम लोगों की आवाजाही रोक दी है। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों की कोशिश है कि किसी भी तरह के आग पर काबू पाया जाए।

naidunia_image

जानकारी मिली है कि हादसा होने के बाद नर्मदापुरम जिले से तीन एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम को रवाना कर दिया गया है। साथ ही कलेक्टर सोनिया मीना ने यह कहा है कि जरूरत पड़ी तो और भी एंबुलेंस भेज दी जाएगी। हरदा जिला प्रशासन के संपर्क में लगातार बना हुआ हैं। हालांकि फैक्ट्री के अंदर कितने लोग हैं इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।