MP News : मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ओपीएस भदौरिया सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। मंगलवार को उनके कार की टक्कर ट्रैक्टर से हो गई। इस दुर्घटना में मंत्री भदौरिया को कई चोटें आईं हैं। साथ ही उनका बॉडीगार्ड भी घायल हुआ है। दुर्घटना के बाद उनकी कार के परखच्चे उड़ गए, जो कि आगे की तरफ से पूरी तरह से टूट गई है। सड़क दुर्घटना भिंड जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र में हुई है।
इस हादसे में नगरीय प्रशासन और आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के साथ तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ग्वालियर से अपनी विधानसभा मेहगांव वापस जा रहे थे, अभी उनका काफिला मालनपुर क्षेत्र में पहुंचा ही था कि तभी कैडबरीज फैक्ट्री के सामने एक ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक आ गई, ड्राइवर ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन हाइवे पर स्पीड अधिक होने से दोनों वाहन आपस में भिड़ गए।
Also Read – Mandi Bhav: मंडी में काबुली चने में बढ़ोत्तरी, यहां देखें आज का लेटेस्ट रेट
सड़क हादसे में घायल हुए ओपीएस भदौरिया को फिलहाल डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उनकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि उनके सिर और पैर में चोटें जरूर है मगर किसी भी प्रकार की गंभीर चोट होने की बात सामने नहीं आई है। इस सड़क हादसे में मंत्री भदौरिया का सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गया है।