MP News : विधायक शुक्ला ने किया नारी सम्मान योजना का शुभारंभ, भारी मात्रा में उमड़ी महिलाओं की भीड़

MP News : विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) के द्वारा पहले प्रथम पूज्य देवता के रूप में भगवान श्री गणेश जी का पूजन किया गया । उसके बाद में नारी सम्मान योजना का उनके विधानसभा क्षेत्र में शुभारंभ किया गया । इस आयोजन में महिलाओं की जोरदार भीड़ उमडी । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पूरे प्रदेश की महिलाओं के लिए नारी सम्मान योजना की घोषणा की गई है।

इस योजना का विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में आज विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) के द्वारा शुभारंभ किया गया । इस शुभारंभ समारोह में भाग लेने के लिए जाने से पहले विधायक शुक्ला ने मरीमाता चौराहा पर स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर पर पहुंचकर गणेश जी की पूजा की । इसके बाद में वार्ड क्रमांक 10 में पार्षद विनीतिका दीपू यादव के कार्यालय पर पहुंचे । वहां पर बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी । इन महिलाओं की उपस्थिति में विधायक शुक्ला के द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया । इस शुभारंभ समारोह में भाग लेने के लिए आई महिलाओं के द्वारा हाथों-हाथ अपने आवेदन पत्र भी भरे गए।

Also Read – Saria Cement Rate: सपनों का महल बनाना हुआ आसान, अब इतने कम हुए सरिया-सीमेंट के दाम, यहां देखें ताजा रेट

इस अवसर पर वार्ड 10 की पार्षद विनितिका दीपू यादव, दीपू यादव, रफीक खान, अनवर दस्तक, शंकर नैनावा, प्रवेश यादव, प्रमोद द्विवेदी, सुनील गोधा, सौरभ मिश्रा, सर्वेश तिवारी, अनूप शुक्ला, अड्डू भाई , अमजद भाई, मनजीत टुटेजा, सुनील परिहार ,योगेंद्र मौर्य, गंभीर सुराणा, राजेश मेवाड़ा, सौरभ मिश्रा उपस्थित थे।