MP News : मध्य प्रदेश में नए साल 2025 की शुरुआत जनता के लिए बड़े तोहफों के साथ होगी। राज्य को जनकल्याण के लिए चार प्रमुख मिशन मिलेंगे, जो युवा, महिलाओं, किसानों और गरीबों के जीवन को बेहतर बनाएंगे। ये मिशन जनवरी में शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही, लोक परिवहन सेवाएं भी बहाल की जाएंगी, जो प्रदेश के दूरदराज के इलाकों तक पहुंचकर लोगों के आवागमन को सुगम बनाएंगी और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में सक्रिय माफिया तंत्र को तोड़ने का काम करेंगी।
नई योजनाओं से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
सरकार की तीन नई योजनाओं पर भी काम शुरू हो सकता है। इसके तहत राज्य में उत्पादित 90% दूध को सहकारी डेयरी प्लांट के जरिए प्रोसेस किया जाएगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। वहीं, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए माधव नेशनल पार्क को 9वां टाइगर रिजर्व घोषित किया जाएगा, और गांधी सागर अभयारण्य में चीतों को बसाया जाएगा।
इसके अलावा, प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश में नए जिलों, तहसीलों और विकासखंडों की सीमाओं का पुनर्निर्धारण किया जाएगा, जिससे लोगों को नजदीकी प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और लंबी दूरी की यात्रा से राहत मिलेगी।
लोक परिवहन सेवा में बड़ा बदलाव
19 साल से बंद लोक परिवहन सेवा को फिर से शुरू करने का ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि 8 कंपनियों का गठन किया जाएगा, जिनमें 7 संभागीय और 1 राज्य स्तरीय स्टेट होल्डिंग कंपनी शामिल होगी। ये कंपनियां बस सेवाओं के रूट, संचालन और निगरानी की जिम्मेदारी निभाएंगी।