MP News: भोपाल रेलवे स्टेशन पर 20 करोड़ से बने नए भवन को रविवार यात्रियों के लिए खोल दिया है। इसके साथ ही यहां यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ गई है। अब यात्री भवन से नए फुट ओवरब्रिज तक कम समय में एस्केलेटर की मदद से पहुंच रहे हैं। यही नहीं, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन छोर की ओर आना-जाना आसान हो गया है। पहले इन्हें पुराने फुट ओवरब्रिज की मदद से आना-जाना पड़ता था, जिसके लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ती थी। नए भवन में टिकट काउंटर, हेल्प डेस्क, वीआइपी वेटिंग रूम, आधुनिक यात्री इंफार्मेशन सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं, जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत हो गई है।
17 करोड़ की लागत बनी नई बिल्डिंग
भोपाल के प्लेटफार्म पर बेबी फीडिंग रूम, ओपन एयर मल्टी कुशियन रेस्टोरेंट, पॉड होटल, फूड प्लाजा, किड जोन, कमर्शियल स्पेस आदि बनाये गए है। इस नई बिल्डिंग को कुल 17 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इसमें विशेष तौर पर किड्स जोन भी तैयार किया गया है, जहाँ बच्चों के खेलने के लिए खिलोने बगेरा का इंतजाम किया गया है।
इस नई बिल्डिंग में गेट से प्रवेश करते ही महाकाल, सांची स्तूप की झलक, टाइगर, राजा भोज की आकर्षक पेंटिंग बनाई गई है। जो आने वाले यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है। इस नई बिल्डिंग में लिफ्ट और रैंप एस्केलेटर के साथ कई आधुनिक सुविधाएं मिलेगी।