MP News: एक बार फिर शिवराज सरकार का बड़ा प्लान, इन लोगों को देगी 72 लाख की मदद, जानिए क्या है प्रोसेस

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी ताकत लगानी शुरू कर दी है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आधी से अधिक आबादी को साधने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वे तरह-तरह की योजनाएं लांच कर रहे हैं। वहीं हाल ही में शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) को मंजूरी दी है। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया था। वहीं अब कैबिनेट बैठक में मध्य प्रदेश स्टार्ट अप नीति एवं कार्यान्वयन योजना-2022 में संशोधन कर महिलाओं के समान एससी/एसटी ( ST-SC) वर्ग के उद्यमियों को सुविधाएं देने का निर्णय लिया है।

इसके तहत एसटी/एससी उद्यमियों को स्टार्ट अप के लिए चार बार में 18 – 18 लाख रुपये करके 72 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। प्रदेश सरकार के द्वारा 18-18 लख रुपए चार बार करके दिए जाएंगे। चुनावी साल में सरकार की तरफ से यह बड़ा दो खेला गया है। मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना 2022 में संशोधन होने की वजह से कुल 18% अधिकतम 18 लख रुपए की सहायता उद्यमियों को प्रदान की जाएगी।

Also Read – Saria Cement Rate: सीमेंट और सरिया के दामों में आई भारी गिरावट, सपनों का महल बनाना हुआ आसान, यहां देखें ताजा रेट

गौरतलब है कि चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इससे पहले सीएम शिवराज ने शिक्षाकर्मियों के वेतन को बढ़ाने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि, ‘शिक्षकों को चार चरणों में वेतन देना मुझे अच्छा नहीं लगता है। इसलिए अब से सभी सरकारी शिक्षकों को दो चरणों में वेतन दिया जाएगा।

मंगलवार को हुई शिवराज कैबिनेट की मीटिंग में 7 बड़े फैसले लिए गए। जिसमें मध्य प्रदेश स्टार्ट-अप नीति एंव कार्यान्वयन योजना 2022 में संशोधन, दमोह में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 226 करोड़ की स्वीकृत्ति, वन्य-प्राणियों द्वारा की जाने वाली जनहानि क्षतिपूर्ति में वृद्धि, साहित्यकारों एंव कलाकारों को 25,000 से 1 लाख तक की सहायता राशि, ताप एंव जल विद्युत गृहों में नवीनीकरण के लिए 85 करोड़ का अनुमोदन और नर्मदा घाटी का विकास शामिल है।