MP News : देश में लोक सभा चुनाव शुरू हो चुका है और इसी बीच लगातार नेता प्रचार प्रसार में लग गए हैं। वहीं लगातार दौरे पर भी जा रहे है। इसी बीच अब हाल ही में लोक सभा चुनाव के दूसरे दौर का इंतज़ार लोगों को काफ़ी ज़्यादा हो रहा है और अब इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वह लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले ही एक दिन में तीन लोक सभा क्षेत्र में जाएँगे और इस दौरान जनसभा को संबोधित भी करेंगे। साथ ही रोड शो भी करेंगे।
वही जानकारी मिली है कि PM मोदी 24 अप्रैल को दोपहर क़रीब 12 बजे सागर पहुंचेंगे और यहाँ पर आमजन सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही सागर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैतुल जाएंगे। यहाँ पर भी भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उनके समर्थन में आमजन सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 7:30 बजे भोपाल पहुंचेगे और यहाँ पर रोड शो करेंगे। इसके अलावा सागर के बाद PM मोदी हरदा ज़िले में भी पहुंचेंगे और यहाँ पर भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक़ बता दें राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क़रीब डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे और इस रोड शो के दौरान मध्य प्रदेश BJP के कई नेता शामिल रहेंगे। साथ ही रोड शो के लिए मध्य प्रदेश की BJP सरकार ने दो तीन प्रस्ताव केन्द्रीय कार्यालय को भेज दिए है। एसपीजी से अनुमति मिलने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। यानी की देखा जाए तो 24 अप्रैल को PM मोदी रोड शो के रूट पर रहेंगे और इस रोड पर 2 हजार से ज़्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। यानी की देखा जाए तो सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जाएंगे।