MP News : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के हित में नई योजना मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना लांच कर दी गई है। इस योजना को लागू करने की स्वीकृति तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा दी गई। इस योजना के तहत युवाओं को इच्छानुसार काम सीखने के साथ ही हर महीने निश्चित स्टायपेण्ड भी मिलेगा। यह स्टायपेण्ड 8 हजार रूपए से 10 हजार रूपए प्रतिमाह तक का रहेगा। यह योजना युवाओं के स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक बनेगी। इस योजना से एक लाख युवाओं का कौशल विकास किया जाएगा।
इन्हें मिलेगी स्कूटी
योजना को लॉन्च करने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपने-अपने स्कूल में 12वीं कक्षा में प्रथम आने वाले बेटा-बेटियों को स्कूटी दी जाएगी। 12वीं 70 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले बेटा-बेटियों का एडमिशन किसी भी कॉलेज में हो उसकी फीस मध्य प्रदेश सरकार भरेगी। पढ़ाई के बाद सबसे बड़ा विषय रोजगार का है, जिसे पूरा करने का काम सरकार कर रही है।
सीएम शिवराज ने कहा कि एक लाख शासकीय पदों पर भर्ती की घोषणा के बाद से अब तक 55 हजार पदों पर भर्ती की जा चुकी है। 15 अगस्त के पहले 1 लाख से ज्यादा नौकरी सरकारी पदों पर भर्ती होगी। उसके बाद 50 हजार पद और भरे जाएंगे। स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लगभग 2.5 से 3 लाख लोगों को स्वरोजगार के लिए लोन हर महीने दिए जा रहे हैं। 2 हजार 800 से ज्यादा स्टार्टअप प्रदेश के युवाओं स्टार्टअप शुरू किए हैं। पिछले दिनों 15 लाख 42 हजार 550 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्रदेश में लाने के कमिटमेंट हुए हैं जिससे रोजगार आने वाला है।
Also Read – MP News : युवाओं के लिए शिवराज सरकार का तोहफा, मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना से हर महीने मिलेंगे पैसे
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
12वीं पास – 8 हजार प्रतिमाह
आईटीआई उत्तीर्ण – 8500 हजार प्रतिमाह
डिप्लोमा उत्तीर्ण – 9000 हजार प्रतिमाह
ग्रेजुएशन या उच्च उत्तीर्ण – 10 हजार प्रतिमाह
किसे मिलेगा लाभ
योजना का लाभ लेने के लिए – eKYCआवश्यक है, एमपी ऑनलाइन सेंटर पर होगी.
ईमेल और फोन नंबर दोनों सक्रिए हों, खाते से आधार कार्ड लिंक हो.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- eKYC के बाद समग्र आईडी पर लॉगिन करें.
- लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर आगे बढ़ें.
- समग्र आईडी पर समस्त जानकारी जांच लें. उसके बाद ईमेल आईडी दर्ज करें.
- ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी को वेरिफाइड करें.
- इसके बाद सम्बिट बटन पर क्लिक करने पर पंजीयन हो जाएगा.
- पंजीकृत मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.