MP News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार विरोध में आज इंदौर में प्रदर्शन, बंद रहेंगे बाजार, चार लाख लोग निकालेंगे रैली

MP News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ इंदौर में आज, 4 दिसंबर को विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। करीब चार लाख लोग इस रैली में हिस्सा लेंगे, जो सुबह 9 बजे लालबाग परिसर से कलेक्टर कार्यालय तक निकलेगी। इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए इंदौर के व्यापारी एसोसिएशन ने शहर में आधे दिन का बंद रखा है। प्रदर्शन को लेकर कुछ रूटों को डायवर्ट किया गया है। इंदौर के छप्पन दुकान पर मंगलवार को पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिनमें “बांग्लादेश हाय-हाय” और “ना पोहा ना चाय” जैसे संदेश लिखे गए हैं। इन पोस्टरों में बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार के खिलाफ गुस्से का इज़हार किया गया है और यह सवाल उठाया गया है कि “आखिर कब तक?”

आज, 4 दिसंबर को इंदौर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विशाल रैली के कारण कुछ प्रमुख रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। सुबह 8.30 बजे से कलेक्ट्रेट से महू नाका की तरफ और महू नाका से कलेक्टर कार्यालय की तरफ जाने से बचें। जो लोग कलेक्टर कार्यालय से महू नाका की तरफ जाना चाहते हैं, वे पल्सीकर चौराहा, मानिक बाग, या चोइथराम मंडी होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। कृपया इस दिशा-निर्देश का पालन करें और मार्ग परिवर्तन से होने वाली परेशानी से बचें। सुदामा नगर फूटी कोठी की तरफ से आने वाले लोग यदि गंगवाल या बड़ा गणपति की ओर जाना चाहते हैं, तो उन्हें चंदन नगर से होते हुए जाना होगा। प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोग अपनी गाड़ियों को धोबी घाट, दशहरा मैदान और लालबाग में पार्क कर सकते हैं।

इंदौर के अनाज तिलहन व्यापारी संघ ने 4 दिसंबर, बुधवार को छावनी अनाज मंडी को बंद रखने का निर्णय लिया है। संघ के मंत्री वरुण मंगल ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी आलोक दवे, कैलाश शर्मा और अवधेश अग्रवाल ने छावनी अनाज मंडी के व्यापारियों से मुलाकात की और बुधवार को होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया था। व्यापारी संघ ने एक संदेश भी साझा किया है, जिसमें लिखा है कि बांग्लादेश के प्रताड़ित हिंदुओं के समर्थन में और बांग्लादेश सरकार के विरोध में, सकल हिंदू समाज के आह्वान पर आज छावनी अनाज मंडी का अवकाश रहेगा।

अहिल्या चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने बताया कि उनके संगठन से जुड़े सभी व्यापारी संगठनों और एसोसिएशनों ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदूओं पर अत्याचार के विरोध में 1 बजे तक अपने व्यापारिक संस्थान बंद रखने का समर्थन किया है। उन्होंने बताया कि अहिल्या चैंबर के सदस्य संगठनों जैसे क्लार्थ मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, स्कूटर पार्ट्स विक्रेता संघ, पाइप एंड सैनिटरी व्यापारी संघ, सियागंज किराना होल सेल मर्चेंट्स, सीतला माता बाजार, खजूरी बाजार, न्यू सियागंज, टी मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, इंदौर टाइल्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन ने भी बुधवार को दोपहर 1 बजे तक अपने संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है। रमेश खंडेलवाल ने व्यापारियों से आह्वान किया कि वे इस विरोध रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।