MP News: मांदल की थाप पर जमकर थिरके राज्यसभा सांसद, निमाड़ पर चढ़ा भगोरिया का रंग

MP News: इन दिनों मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में भगोरिया पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसकी धूम अलग ही देखने को मिलती है। साथ ही सभी आदिवासियों पर भगोरिया का रंग चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। चारों ओर भगोरिया उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। साथ ही भगोरिया पर्व के चलते कई जगह पर मेले का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें कई रंग बिरंगी अलग-अलग वेशभूषा पहन युवक युवतियां मेले का आनंद लेते हुए नजर आते है।

साथ ही मेले में आदिवासी युवक युवतियों के अलावा कई गांव से लोग जाते हैं। हालांकि यह उत्सव साल भर में एक बार ही मनाया जाता है। जिसको लेकर आदिवासी समुदाय में बड़ा उत्साह नजर आता है। वही जानकारी के मुताबिक बता दे एमपी के खरगोन जिले में इन दिनों होली पर्व के साथ-साथ भगोरिया उत्सव की धूम मची हुई है। भगोरिया में शामिल होने वाले युवक युवतियां अलग-अलग वेशभूषा धारण कर अपना नृत्य करते हैं।

साथ ही कई लोग मेले का आनंद भी लेते हैं। खरगोन जिले के सिरवेल में लगने वाला यह भगोरिया मेला आदिवासी पहाड़ी अंचल का सबसे अच्छा हॉट बाजारों में से एक माना जाता है। इस भगोरिया मेले में सभी ढोल की थाप पर थिरकते हुए नजर आते है। साथ ही युवक युवतियों के साथ-साथ भाजपा के राज्यसभा सांसद सुमित सिंह सोलंकी और आदिवासी राष्ट्रीय आयोग अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य भी खरगोन पहुंचे और ढोल की थाप पर थिरकते हुए नजर आए। इस पर्व को लेकर काफी पुरानी मान्यता है।