MP News : कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद मध्य प्रदेश में भी राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है आए दिन कई सवार बैठक को आयोजित किया जा रहा है। कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि वर्ष के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत होगी।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में एक कार्यकारिणी बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरा उन्होंने यह बाते कहीं। मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक चुनावों में बीजेपी को मिले वोट प्रतिशत पर भी बात की है। उन्होंने कहा कि बीते चुनावों में भी बीजेपी को 36 प्रतिशत वोट मिला था तथा इन चुनावों में भी 36 फीसदी वोट प्राप्त हुआ है। कांग्रेस को JDS का वोट शेयर मिला है।
ऐसे में हाल ही में बीजेपी की राज्य कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने फिल्मी अंदाज में कहा है कि हमारे पास नरेंद्र मोदी है कांग्रेस के पास क्या है? इतना ही नहीं इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें पूरा अनुमान है कि उनकी सरकार भारतीय जनता पार्टी इस बार भी काफी अच्छे बहुमत से जीतेगी उन्होंने कहा है कि यह कर्नाटक नहीं मध्यप्रदेश इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि यहां हमारे पास काम करने वाले जुझारू कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस हमारा मुकाबला नहीं कर सकती है।
Also Read – 2000 के नोट के बीच अब 100, 200 और 500 के नोट को लेकर आई बड़ी अपडेट, जल्द पढ़े ये खबर
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेकर जबलपुर लौटे बीजेपी के एक विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को वर्कप्लान बनाने के लिए कहा है। सीएम चौहान ने कहा कि जिस तरह से सांसद हर महीने अपना वर्क प्लान प्रधानमंत्री दफ्तर को देते हैं, वैसे ही विधायक इसे शुरू करें, ताकि यह पता रहे उनके क्षेत्र में क्या गतिविधियां चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह व्यवस्था आज से ही लागू हो जानी चाहिए।