MP News: स्वामी अखिलेश्वरानंद का बड़ा बयान, CM शिवराज सिंह को इस नेता के खिलाफ लड़ना चाहिए चुनाव, तो होगी जीत

MP News: आज सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद ने कहा प्रदेश में गौवंश की रक्षा और उचित देखभाल के लिए एक दर्जन से अधिक स्थानों में गौवंश वन विहार बनेंगे। स्वामी अखिलेश्वरानंद ने कहा कि प्रदेश के 8गौ सदन सहित छिंदवाड़ा ,सिवनी ,बालाघाट,बैतूल और रायसेन में गौ वंश विहार बनेंगे। मनरेगा द्वारा आर्थिक सहायता और वन विभाग की सहमति के आधार गौवंश वन विहार संचालित होंगे। इसमें वनविभाग प्लांटेशन वाले स्थानों को अवरुद्ध कर 6घंटे गौ वंश के विचरण के लिए अनुमति देगा।

अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद ने एक बड़ा सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिन्दवाड़ा में कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, तो जिले की जनता उन्हें एकजुट होकर जिताएगी। उन्होंने यह भी दावा कि कालांतर में कमलनाथ के खिलाफ उनकी ही सलाह पर छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा को चुनाव लड़वाया गया था और उस समय उन्होंने जीत हासिल की थी।

Also Read – MP News : युवाओं के लिए शिवराज सरकार का तोहफा, मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना से हर महीने मिलेंगे पैसे

स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने कहा कि कमलनाथ कार्पोरेट सोच के व्यक्ति हैं। उनमें गौ शाला प्रबंधन की कमियां थीं. ऐसे में उनकी कमजोरी को मुखर होकर कहने वाला और स्वाभिमान जगाने वाला कोई व्यक्ति आएगा, तो वह व्यक्ति स्वाभाविक रूप से कमलनाथ को परास्त कर देगा। स्वामी जी ने आगे कहा कि पिछले चुनाव की बात करें तो सांसद नकुल नाथ ही परास्त होते-होते बच गए। पिता और पुत्र दोनों चुनाव हार जाते. ऐसा समीकरण बन गया था, लेकिन भाजपा थोड़ा चूक गई।

कमलनाथ कार्पोरेट सोच के व्यक्ति है उनमें गौ शाला प्रबंधन की कमियां थी। ऐसे में उनकी कमजोरी को मुखर होकर कहने वाला और स्वाभिमान जगाने वाला कोई व्यक्ति आएगा तो वह व्यक्ति स्वाभाविक रूप से कमलनाथ को परास्त कर देगा। स्वामी ने कहा पिछले चुनाव की बात करे तो सांसद नकुल नाथ ही परास्त होते होते बच गए।पिता और पुत्र दोनो चुनाव हार जाते।ऐसा समीकरण बन गया था भाजपा थोड़ा चूक गई।