MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है और यह आतंक बिल्कुल भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां फिर से आवारा कुत्तों ने अपना रुतबा दिखाने चालू कर दिया है। वहीं अब हाल ही में यहां पर आवारा कुत्तों ने एक मासूम को मौत की घाट उतार दिया है। दरअसल, कुत्ते के काटने के बाद उस माँ\उस मासूम को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के बाद 4 वर्षीय सुलेमान की मौत हो गई। कुत्ते के काटने से 13 दिन में यह दूसरी मौत बताई जा रही है।
जानकारी मिली है कि बच्चे की मां मजदूरी करती है और वह काम पर गई हुई थी तब बच्चे को भी अपने साथ लेकर गई थी। इसी दौरान उस मासूम बच्चे को कुत्ते ने काट लिया। हालांकि मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया है। वही जानकारी मिली है कि कुत्ते के काटने के बाद बच्चे का पूरा इलाज कराया गया था। सभी इंजेक्शन भी लगवाए गए थे। इसके बाद बच्चे को घर ले जाया गया और इसी बीच 3 से 4 दिन बाद पहले बच्चे ने अचानक अजीब हरकतें करना शुरू कर दी।
वह पंखे और पानी को देखकर डरने लगा। इसके बाद बच्चे की इस अजीब हरकत को देखने के बाद वापस उसे अस्पताल ले जाया गया। तब डॉक्टर ने कहा कि इसका पूरा इलाज हो चुका है अब उसके आगे कुछ नहीं किया जा सकता है। फिर भी अस्पताल में तीन दिन भर्ती रखा गया। लेकिन सोमवार को सुबह जब छुट्टी कर दी गई उसके बाद देर रात अचानक बच्चें की तबीयत बिगड़ गई और तब एंबुलेंस बुलवाया गया। इस दौरान बच्चों ने रास्ते में ही अपना दम तोड़ दिया।
दरअसल, राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों को लेकर यह घटना दिन पर दिन होती जा रही है। आवारा कुत्तों ने अपना आतंक बहुत ही ज्यादा फैला दिया है। यहां सालभर में कुत्तों के काटने के 21000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। आवारा कुत्तों के काटने से पांच मासूमों की अभी तक जान भी जा चुकी है।