MP News: 7 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ होगा। जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसकी तैयारी को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी 6 फरवरी को होने वाली है। इसमें सत्र में उठाए जाने वाले कई मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही कार्य योजना भी बनाई जाएगी और विधायकों को अलग-अलग विषय उठाने की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक बता दे भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक 7 फरवरी को हो सकती है। इसमें राज्यपाल के अभीभाषण पर प्रस्तुत होने वाले कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा होगी। साथ ही कांग्रेस के सदस्यों द्वारा उठाए जाने वाली कई संभावित विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।
बता दे बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभीभाषण के द्वारा की जाएगी और इस पर सरकार की ओर से प्रस्तुत होने वाले ज्ञापन प्रस्ताव पर दो दिनों तक चर्चा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक बता दे सरकार वर्ष 2023-24 के लिए द्वितीय अनु पूरक और वर्ष 2024-25 के लिए लेखानुदान भी प्रस्तुत करेगी। जानकारी के मुताबिक बता दे अप्रैल से जुलाई 2024 तक के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जाएगा। जो की एक लाख करोड़ रुपए से भी अधिक का हो सकता है।
खास बात तो यह है कि अगर सरकार अंतिम बजट में कोई नया प्रावधान या हेर फेर करती है तो उसके लिए नहीं मत खोली जाएगी। वहीं राज्य की योजनाओं और वेतन भत्ते के लिए भी प्रावधान रहेगा। कांग्रेस सत्र के दौरान भाजपा के संकल्प पत्र, कानून व्यवस्था भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित न होने, लाड़ली बहनों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर नहीं मिलने इसके अलावा और भी कई विषयों पर मुद्दा उठ सकता है।