MP News: सीहोर में बोरवेल में गिरी बच्ची को बचाने की मुहिम जारी, CM शिवराज ने बुलाई सेना, जानिए अब तक की पूरी प्रोसेस

MP News: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में लगभग 300 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिरी ढाई साल की बच्ची के बचाने की मुहिम जारी है। बच्ची लगातार नीचे की तरफ खसकती जा रही है और शरीर में ज्यादा हरकत न हेने के कारण प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है। ज्ञात हे कि सीहोर जिले के मुंगावली गांव में राहुल कुशवाहा की ढाई साल की बच्ची सृष्टि मंगलवार दोपहर घर के पास ही खेत में खेल रही थी और वह बोरवेल के खुले पड़े गड्ढे में जा गिरी। बच्ची को बचाने के लिए प्रशासन की ओर से राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बच्ची पहले 25 फुट की गहराई पर थी और अब वह खिसक कर लगभग 50 फुट की गहराई पर पहुॅच गई है। साथ ही पानी का रिसाव भी हो रहा है।

बच्ची को बचाने के लिए आर्मी भी बुलाई गई है, आर्मी के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बताया कि बच्ची के मूमेंट नहीं आ रहे हैं। खुदाई में नीचे मिले पत्थर बहुत ही हार्ड हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेना के अधिकारियों से बात की तो सेना की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई है।

Also Read – MP News: पुलिस परिवार के बच्चों ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण करने और अपने पौधों की देखभाल करने की ली शपथ

लगातार जमीन की खुदाई की जा रही है। बच्ची को ओर से ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है, लेकिन लगातार उसे ऑक्सीजन पहुंचा रहे हैं, सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। पूरा मामला प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के ग्राम बडी मुंगावली का है। रेस्क्यू टीम बच्ची की कैमरे से मॉनिटर कर रही है। पथरीली जमीन होने के चलते खुदाई में दिक्कतें आ रही हैं। खुदाई के बाइब्रेशन से बच्ची और नीचे धंस रही।