MP News: मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री की हुई ‘The Kerala Story’, सीएम शिवराज ने कहा- सभी देखें ये फिल्म, यह हमें जागरूक करती है

MP News : चुनावी घमासान के बीच सीएम शिवराज के द्वारा एक बड़ा ऐलान किया गया है.आपको बता दे कि मध्यप्रदेश में पांच मई को रिलीज हुई The Kerala Story फिल्म को MP में टैक्स फ्री कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में फिल्म के रिलीज से पहले ही इसे टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही थी।

वहीं दूसरी ओर इस फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि The Kerala Story फिल्म हर बेटी को देखनी चाहिए। यह फिल्म लव जेहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड़यंत्र को उजागर करती है। इसके घिनौने चेहरे को सामने लाती हैं। क्षणिक भावुकता में आकर कुछ बेटियां किस तरह लव जेहाद के जाल में उलझ जाती हैं और फिर उनकी कैसे बर्बादी होती है, यह इस फिल्म में बताया गया है। इसमें आतंकवाद के डिजाइन को भी दिखाया गया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘द केरला स्टोरी लव जिहाद, धर्मांतरण और आंतकवाद के षड्यंत्र को उजागर करती है। उसके घिनौने चेहरे को सामने लाती है। क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनकी कैसे बर्बादी होती है, यह फिल्म बताती है। आतंकवाद के डिजाइन को भी यह फिल्म उजागर करती है। यह फिल्म हमें जागरूर करती है. मध्य प्रदेश में पहले ही हमने धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया है. लेकिन, यह फिल्म जागरूक करती है. इस फिल्म को सबको देखना चाहिए। पालकों को भी देखना चाहिए, बच्चों को भी देखना चाहिए, बेटियों को भी देखना चाहिए। इसलिए मध्य प्रदेश शासन इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रहा है।’

Also Read – MP News: परिवार सहित ओंकारेश्वर पहुंचे शिवराज, महाकाल की तर्ज पर होगा ओंकारेश्वर का विकास, अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

गौरतलब है कि The Kerala Story फिल्म को लेकर इन दिनों देशभर में विवाद छिड़ा हुआ है। ये फिल्म 5 मई को सिनेमा घरों में रिलीज हो गयी है। इस के रिलीज के बाद आज पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेल्लारी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस फिल्म में आतंकी साजिश का सच दिखाया गया है।

हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले ही मध्यप्रदेश के संस्कृति मंत्रालय ने कांग्रेस को चेतावनी जारी करते हुए कहा अगर इस फिल्म का विरोध किया जाएगा तो संस्कृति बचाओ मंच और हिंदूवादी संगठन मिलकर इसका मुकाबला करंगे। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि कांग्रेसियों की मानसिकता समझ आती है कि, किस प्रकार से मुस्लिमों को खुश करने का प्रयास करते हैं। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’में लव जिहाद की जो घटनाएं हुई है उनका पर्दाफाश किया गया है। जो लड़कियां आज तक गायब हैं. उनको दिखाया गया है।

तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म

‘द केरला स्टोरी’ की कहानी तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन करा दिया जाता है। फिर इन महिलाओं का इस्तेमाल जिहाद के लिए किया जाता है। ऐसे में फिल्म को लेकर लगातार विवाद देखने को मिला ऐसे में दर्शकों में भी फिल्म को लेकर उत्सकुता बढ़ने लगी। फिल्म देखने वाले लोगों ने ट्विटर पर रिव्यू दिए हैं। अब यह फिल्म दर्शकों के बीच धूम मचा रही है। दर्शकों के रिएक्शन देखकर लगता है कि फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 10 सीन्स पर कैंची चलाते हुए इसे ए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म को लेकर ट्विटर पर यूजर्स लगातार अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं।