MP News : दिनांक 24 जून 2023 को अनुराग सचदेव को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश V.S कोकजे पूर्व राज्यपाल हिमाचल प्रदेश, मुख्य न्यायाधीश राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट, मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
मानवता कि पहचान संस्था के अध्यक्ष अनुराग सचदेव बताते हैं,पिछले साल वर्ल्ड थैलेसीमिया डे 8 मई 2022 को, एक ही दिन में 951 यूनिट रक्तदान करवा कर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन में अपना नाम दर्ज कराया और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, लंदन का कार्यक्रम डीएलएफ गार्डन सिटी के क्लब हाउस में संपन्न हुआ जिसमें अतिथि के रूप में कई आईएएस आईपीएस ऑफिसर उपस्थित रहे।
Also Read – MP Weather: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
संस्था रक्तदान के अलावा और भी कई क्षेत्रों में सक्रिय रूप से सेवा कार्य कर रही है, जैसे बस्तियों में जाकर बच्चों को शिक्षा और संस्कार देना, बुजुर्गों और लावारिस व्यक्तियों के इलाज व रहने की व्यवस्था करना, बेजुबान पशुओं के लिए अभियान चलाकर खाने की व्यवस्था करना, पर्यावरण संरक्षण के लिए सीड बाल बनाना,पेड़ लगाना, महिला सशक्तिकरण आदि अनेक क्षेत्रों में सेवा कार्य करती है।