MP News: नए साल के पहले दिन यहां रही खासी भीड़, बप्पा के दर्शन के साथ परिवार जनों ने मिलकर की टिफिन पार्टी

MP News: नए साल का आगाज हो गया है। इसी के चलते इंदौर वासियों ने नए साल का शुभारंभ मंदिरों में भगवान के दर्शनों के साथ किया। कई लोग सुबह-सुबह ही मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच गए थे। जानकारी के मुताबिक बता दे प्रशासन ने 31 दिसंबर की रात 11:00 बजे के बाद मंदिरों को बंद करने का कहा था। जिसके बाद भक्त 1 जनवरी को सुबह से मंदिर पहुंच गए। शहर के अधिकांश मंदिरों में लंबी लाइन देखने को मिली।

यहां देखने को मिली खासी भीड़

बता दे नए साल पर सबसे ज्यादा इंदौर के खजराना गणेश मंदिर, रणजीत हनुमान, पित्र पर्वत, देव गुराडिया, बड़ा गणपति, अन्नपूर्णा मंदिर में बहुत ही ज्यादा भीड़ देखने को मिली। इसके अलावा अन्य मंदिरों में भी भक्तों का ताता लगातार बढ़ता चला जा रहा था। नए साल में लोगों में एक अलग ही उमंग देखने को मिली। सभी ने मंदिर के दर्शन कर नए साल का शुभारंभ किया।

रिवार जनों ने मिलकर की टिफ़िन पार्टी

गौरतलब है कि खजराना गणेश मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी 5 लाख भक्त पहुंचे। हालांकि यह अनुमान पहले ही लगा लिया गया था जिसके चलते कई तरह की व्यवस्थाएं भी की गई थी। जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। भक्तों ने कतर में लगकर बप्पा के दर्शन किए और भक्तों ने बप्पा से सुख समृद्धि की कामना की। भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था भी बड़ी अच्छी तरह से की थी। जिसका पालन सभी ने मिलकर किया। हालांकि कई लोगों ने पित्र पर्वत पर विराजे हनुमान जी के दर्शन भी किया। साथ ही यहां पर पहुंचकर परिवार सहित सभी ने टिफ़िन पार्टी भी की।