MP News : ट्रायल ट्रेन ने 10वीं की दो छात्राओं को उतारा मौत के घाट, रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश

MP News : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, यहां एक परीक्षण ट्रेन की चपेट में आकर दसवीं कक्षा की दो छात्राओं की मौत हो गई है। जिसके चलते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जांच के आदेश दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बता दे घटना के समय दोनों लड़कियां ट्यूशन से लौट रही थी।

मौके पर ही दोनों छात्राओं की मौत

दरअसल, रेलवे ट्रैक का ट्रायल इंदौर के कैलोद हाल इलाके में चल रहा था। इस दौरान यह दोनों छात्राएं ट्यूशन से वापस घर की ओर लौट रही थी। जब दोनों रेलवे ट्रैक पार करने जा रही थीं इस समय ट्रायल के दौरान चलाई जा रही ट्रेन आ गई और मौके पर ही दोनों छात्राओं की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बता दे हादसे में जान गंवाने वाली दोनों छात्राओं का नाम बबली मासरे उम्र 17 साल और राधिका भास्कर उम्र 17 साल है।

तुलसी सिलावट ने रेल मंत्री को दी जानकारी 

जानकारी मिली है कि राज्य के कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक तुलसी सिलावट ने इस हादसे की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दी। इसके बाद उन्होंने रतलाम के मंडल रेल प्रबंधक को इसकी जांच के आदेश दिए और डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल द्वारा हादसे की विस्तृत जांच भी कराई जाएगी। पटरियों के दोहरीकरण के बाद इस मार्ग पर परीक्षण के बारे में आम लोगों को पिछले दो दिन से सूचना देकर आगाज भी कराया गया था कि वह पटरियों पर न जाए।