MP Panchayat Upchunav: राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उप-निर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। मतदान 9 दिसंबर को होगा। नगरीय निकायों में रीवा नगर निगम के वार्ड-10 और जैतहरी नगर परिषद के वार्ड-6 में पार्षद पद के लिए चुनाव होंगे। इसके अलावा, पंचायतों में 4360 पंच और दो सरपंच पद के लिए भी चुनाव आयोजित किए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र 18 नवंबर से लिए जाएंगे। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर होगी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच (संवीक्षा) 26 नवंबर को की जाएगी। अभ्यर्थियों के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 28 नवंबर निर्धारित की गई है, और इसी दिन उन्हें चुनावी प्रतीक आवंटित किए जाएंगे।
मतदान का समय नगरीय निकायों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, जबकि पंचायतों में मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक संपन्न होगा। नगरीय निकायों में मतगणना 12 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी। पंच पद के लिए मतगणना मतदान केंद्र पर ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी, जबकि सरपंच पद के लिए मतगणना 13 दिसंबर को विकासखंड मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से होगी।