MP Pensioners Protest: मध्यप्रदेश में पेंशनरों का बड़ा आंदोलन, दो चरणों में होगा प्रदर्शन, लिया फैसला

MP Pensioners Protest: वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन ने अपनी समस्याओं और लंबित मांगों को लेकर 17 से 25 मार्च तक दो चरणों में आंदोलन करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में 17 और 18 मार्च को प्रदेशभर के ब्लॉक, तहसील, जिला और संभागीय मुख्यालयों पर प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके बाद, दूसरे चरण में 25 मार्च से राज्य स्तर पर व्यापक आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। एसोसिएशन का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

एसोसिएशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी भगवतीप्रसाद पंडित ने बताया कि पहले चरण में ब्लॉक स्तर से लेकर राजधानी तक पेंशनर्स अपनी मांगों के त्वरित निराकरण के लिए सरकार को जगाने की कोशिश करेंगे। इस दौरान शासन को विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन सौंपे जाएंगे और प्रदर्शन किए जाएंगे। वहीं दूसरे चरण में आंदोलन की दिशा और गति को तेज करते हुए, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार दुबे और कोर कमेटी के नेतृत्व में राजधानी मुख्यालय पर अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा, ताकि सरकार को वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं की गंभीरता का अहसास कराया जा सके।

वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों का आंदोलन

मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। उनकी प्रमुख मांगों में वेतन का सीधे निगम से भुगतान और कर्मचारियों का नियमितीकरण शामिल है। इस संबंध में 17 मार्च से प्रदेशभर में सभी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे, जिससे वे शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएं। अप्रैल माह में आंदोलन को तेज करते हुए मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों में प्रदर्शन भी किया जाएगा।

कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपनी मांगों से अवगत कराया है। भेजे गए मांग पत्र में निगम के रिक्त पदों पर स्थायी नियुक्ति, अन्य कंपनियों में भेजे गए कर्मचारियों की वापसी, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण और आउटसोर्स कर्मचारियों को सीधे निगम से वेतन भुगतान जैसी मांगें प्रमुख रूप से शामिल हैं। कर्मचारी वर्ग का कहना है कि यदि जल्द ही इन मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

सेवानिवृत्त बैंककर्मियों ने सागर में किया प्रदर्शन

ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक पेंशनर्स ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले बुधवार को सागर में तिली रोड पर सेवानिवृत्त बैंककर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मध्यांचल ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय के अध्यक्ष के नाम 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से कम्प्यूटर इंक्रीमेंट, डीआरटी से संबंधित देयकों का भुगतान, पेंशन और अनुकंपा भत्ते का तत्काल भुगतान करने की मांग रखी गई। साथ ही, उन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी पेंशन दिए जाने की मांग की गई जो अभी तक पेंशन से वंचित हैं—जिनमें त्यागपत्र देने वाले, बर्खास्त तथा निष्कासित कर्मचारी भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती, तो वे आंदोलन को और व्यापक स्तर पर ले जाने के लिए बाध्य होंगे।