MP Primary Teacher Exam 2025: एमपी चयन मंडल ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम, 13 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, जानें कब से होंगे आवेदन

MP Primary Teacher Exam 2025: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 का शेड्यूल घोषित कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत स्कूल शिक्षा विभाग में 10,150 पद, जबकि जनजातीय कार्य विभाग में 2,939 पद भरे जाएंगे।

आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से होगी शुरू

एमपी चयन मंडल द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 18 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 1 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि 6 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

परीक्षा की तिथि और प्रारूप

प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 31 अगस्त 2025 से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। परीक्षा का संचालन पूरी तरह से ऑनलाइन किया जाएगा।

योग्यता शर्तें: सिर्फ D.Ed धारक होंगे पात्र

• इस परीक्षा में केवल D.Ed (डिप्लोमा इन एजुकेशन) धारक उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
• B.Ed धारक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।
• साथ ही, अभ्यर्थी का प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 या 2024 में न्यूनतम निर्धारित अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

परीक्षा केंद्रों की सूची

परीक्षा राज्य के कई प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएगी। कुल 13 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:
1. भोपाल
2. इंदौर
3. जबलपुर
4. खंडवा
5. नीमच
6. रतलाम
7. रीवा
8. सागर
9. सतना
10. सीधी
11. उज्जैन
12. अनूपपुर

इस परीक्षा के माध्यम से मध्यप्रदेश में योग्य D.Ed धारक अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन की अंतिम तिथि से पहले जरूरी दस्तावेजों सहित अपना फॉर्म भरें और परीक्षा की पूरी तैयारी करें।