MP Railway : हाल ही में मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। वाहन नंबर 05215 बरौनी-यशवंतपुर एक्सप्रेस ख़ास ट्रेन 3 जून से शुरू हो गई है और वाहन नंबर 05216 यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल 6 जून से प्रारंभ होगी। इसके साथ ही जबलपुर से आने वाली रेलों में एक-एक थर्ड एसी कोच स्थाई तौर पर लगाया जा रहा है। प्रथम चरण में जून माह से 10 ट्रेनों में कोच बढ़ाए जाएंगे।
ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल
गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 3 जून 2023 से 24 जून 2023 तक प्रत्येक शनिवार को (चार ट्रिप) बरौनी स्टेशन से दोपहर 14.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी अगले दिन रविवार को मध्यरात्रि 01.48 बजे मानिकपुर, 03.05 बजे सतना, 04.30 बजे कटनी, 06.00 बजे जबलपुर, 07.38 बजे नरसिंहपुर, 08.50 बजे पिपरिया, 10.20 बजे इटारसी आएगी। ये स्पेशल ट्रेन तीसरे दिन 16.30 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल 6 जून 2023 से 27 जून 2023 तक प्रति मंगलवार को (चार ट्रिप) यशवंतपुर स्टेशन से 07.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी अगले दिन बुधवार को 18.20 बजे इटारसी, 19.22 बजे पिपरिया, 20.30 बजे नरसिंहपुर, 22.20 बजे जबलपुर, 23.40 बजे कटनी आएगी। स्पेशल ट्रेन अगले दिन शुक्रवार को रात्रि 01.00 बजे सतना, 02.30 बजे मानिकपुर एवं तीसरे दिन शनिवार को 12.30 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय- सह-तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसआरएलडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी स्टेशनों पर रुकेगी।
जबलपुर की इन गाड़ियों में लगेंगे कोच
डिब्बा नंबर 12121 जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में जबलपुर से 7 जून 2023 से और गाड़ी संख्या 12122 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 8 जून थर्ड एसी को अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
वाहन नंबर 12189 जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस में जबलपुर से 9 जून और गाड़ी संख्या 12190 हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस में हजरत निजामुद्दीन से 10 जून से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
वाहन नंबर22181 जबलपुर से हजरत निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जबलपुर से 14 जून और वाहन नंबर 22182 हजरत निज़ामुद्दीन से जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में हजरत निजामुद्दीन से 15 जून से कोच लग रहा है।
सिकंदराबाद-दानापुर समर स्पेशल की अवधि 24 जून तक
गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 24 जून तक तथा गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून तक अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।
यह ट्रेन रास्ते में एमपी के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना स्टेशनों पर हॉल्ट लेती है। गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय-सह-तृतीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, एवं 02 एसएलआर सहित कुल-24 डिब्बे रहेंगे।
इंदौर से हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन
लक्ष्मीबाई नगर-देहरादून स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार व गुरुवार को लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से चलेगी। शाम 6.40 बजे इंदौर से रवाना होगी और अगले दिन शाम को 7.45 बजे देहरादून पहुंचेगी।
देहरादून-इंदौर स्पेशल ट्रेन मंगलवार व बुधवार को सुबह 5.50 बजे देहरादून से चलेगी। बुधवार और गुरुवार को सुबह 6.05 बजे लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।