MP Recruitment 2023 : युवाओं के लिए खुशखबरी, 160 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्तियां, 18 सितंबर से पहले करें अप्लाई

MP Recruitment: मध्यप्रदेश में नौकरी पाने का युवाओं को सुनहरा अवसर मिला हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं। दोनों भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है, योग्य उम्मीदवार अधिकारिक बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MP NHM Recruitment 2023

इस भर्ती में कुल पद 79 पदों पर भर्तियां निकली हैं। उम्मीदवार की आय 21 से 34 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से बॉयोलॉजी, केमेस्ट्री और फिजिक्स में कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य हैं। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन का प्रमाण पत्र भी होना जरूरी हैं।

चयनित कैंडिडेट्स को 15 हजार रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। कैंडिडेट्स की नियुक्ति संविदा के आधार पर 31 मार्च 2024 तक होगी, जिसे बढ़ाया जा सकता हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर तक हैं। इससे अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.nhmmp.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

MP Metro Recruitment 2023

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड में भी विभिन्न पदों पर भर्ती निकली हैं। इस भर्ती में कुल पद 88 है। उम्मीदवार की आयु 18 साल और 28 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि उम्मीदवार को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट भी दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता के अनुसार इस भर्ती में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, इंजीनियरिंग और ग्रेजुएशन कर चुके उमीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जरनल और ओबीसी के अभ्यर्थियों को 590 रुपए देने होंगे जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 295 रुपए देने होंगे। चयनित होने पर उम्मीदवार को हर महीने 25 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक वेतन दिया जायेगा।

उम्मीदवारों को योग्यता के अनुसार शार्टलिस्ट कर रिटन टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और रिटन टेस्ट में जनरल नॉलेज, मैथमैटिक्स, जनरल इंग्लिश और संबंधित ट्रेड विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि पोस्टिंग से पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक हैं। इससे अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट mpmetrorail.com पर विजिट कर सकते हैं।