मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा से बीजेपी विधायक निर्मला सप्रे एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं सप्रे की सदस्यता पहले से ही हाईकोर्ट में चुनौती का सामना कर रही है, वहीं अब उन पर एक युवक को फोन पर गाली देने और धमकाने का आरोप लगा है। युवक का दावा है कि विधायक ने पूर्व बीजेपी विधायक महेश राय को अपशब्द कहे और फोन पर धमकी दी।
फेसबुक पोस्ट से भड़की विधायक, फोन पर दी धमकी
बीना के खिमलाशा गांव निवासी हरिकिशन सेन ने मगरधा गांव की गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी। उनका कहना है कि इसी पोस्ट से नाराज होकर विधायक निर्मला सप्रे ने 4 जुलाई को उन्हें कॉल कर गाली-गलौज की और धमकाया। ऑडियो में सप्रे द्वारा मां की गाली देने, महेश राय को “बाप” कहने और इंदौर आकर जूते मारने की बात कही गई है। हरिकिशन ने इंदौर के परदेशीपुरा थाने में इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।
विधायक ने बताया ऑडियो को फर्जी, AI का बताया खेल
विवाद बढ़ने के बाद विधायक निर्मला सप्रे ने वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि वायरल हो रहा ऑडियो पूरी तरह से फर्जी है और संभवतः AI की मदद से बनाया गया है। उन्होंने हरिकिशन सेन को छोटा भाई बताते हुए कहा कि वे इस तरह की भाषा कभी नहीं बोल सकतीं। विधायक ने कहा कि वे हाल ही में भोपाल के गेस्ट्रोकेयर अस्पताल में भर्ती थीं और अब स्वस्थ होकर इस मामले की जांच सागर पुलिस से कराने जा रही हैं।
गौ सेवकों का प्रदर्शन और चुनौती
हरिकिशन सेन, जो पूर्व में बजरंग दल में संयोजक रह चुके हैं और वर्तमान में इंदौर में गौसेवा के साथ अपने जीजा के मेंस पार्लर में काम करते हैं, उन्होंने विधायक को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर ऑडियो फर्जी निकला तो वे अपनी पूरी संपत्ति मंदिर में दान कर देंगे, लेकिन अगर विधायक दोषी पाई गईं, तो उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिए। मंगलवार को बीना में गौ सेवकों द्वारा इस मुद्दे पर प्रदर्शन की घोषणा की गई है। मामला अब राजनीतिक और सामाजिक रूप से गर्माता जा रहा है।