इंदौर स्थित सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में राष्ट्र संत गुरुदेव आचार्य श्री जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराज की आठवीं पुण्यतिथि बड़ी श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ मनाई गई। मंदिर परिसर गुरुभक्तों की भावनाओं और भक्ति से गुंजायमान हो उठा। नवकार महामंत्र जाप, भक्ताम्बर पाठ, गुरुराजेंद्र महिमा, गुरुगुण किस्से और गुरु जयन्त के स्मरण में सैकड़ों श्रद्धालु पूर्ण समर्पण के साथ लीन रहे। यह समस्त आयोजन मानो गुरुदेव की दिव्य उपस्थिति का आभास करा रहा था।
सांसद शंकर लालवानी ने पुण्यतिथि अवसर पर गुरुदेव की प्रतिमा पर पूजन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने ट्रस्ट मंडल की विनती पर सांसद निधि से बोरिंग की स्वीकृति दी, जो मंदिर परिसर, धर्मशाला और आम जन के लिए उपयोगी होगी — इस सौगात को पुण्य दिवस का पुण्यफल माना गया। इसके बाद सकल श्री संघ की नवकारसी का आयोजन हुआ, जिसमें लाभार्थी बने संथारा साधक श्रेष्ठिवर्य उत्तमचंद बरडिया की पुण्य स्मृति में कपिल जैन (सांसद प्रतिनिधि) परिवार।
मंदिर ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी सुधीर सेठिया, शैलेन्द्र जैन, अशोक जैन, जीत मल जैन, अंकुर मेहता, अपूर्व खारीवाल, सिद्धार्थ जैन, राजेश जैन, अंकित चोपड़ा और अनूप बोहरा उपस्थित रहे। अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन तरुण परिषद् के सदस्य और महिला परिषद की ओर से नीता जैन, मुक्ति जैन, निशा चोपड़ा, पुष्पा बरडिया, बुलबुल चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में गुरुभक्तों ने अपनी आस्था प्रकट की। कार्यक्रम का संचालन अशोक जैन ने किया और भावपूर्ण आभार पुनीत जैन ने माना। यह दिन केवल स्मरण का नहीं, बल्कि आचार्यश्री के जीवन से प्रेरणा लेकर धर्म के मार्ग पर चलने का संकल्प भी बन गया।