जबरदस्त उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन

इंदौर के लालबाग परिसर में आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। यह आयोजन बड़े उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ । यहां पारंपरिक खेलों के उत्साह में युवाओं, बच्चों और खेल प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यहां पिट्टू, योग, कबड्डी और खो-खो जैसे खेलों ने मैदान का दुगना कर दिया।

खेल हमारी असली ताकत
यहां मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि “हमारी परंपराएं और खेल हमारी असली ताकत हैं। इस प्रतियोगिता ने हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया है।” उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर मोयरा सरिया के डायरेक्टर संदीप जैन, योगेश गर्ग, नवीन गौड़ और गुलाब सिंह चौहान भी मौजूद रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उनकी मेहनत और भागीदारी को सराहा गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन ईश्वर सिंह चौहान ने किया और आभार प्रदर्शन रोहित बाजपई ने किया।

ऐसे रहे प्रतियोगिता के परिणाम
यहां प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे कि योग के प्रसन्न योग में प्रथम, श्री वैष्णव एकेडमी द्वितीय, योग स्पोर्ट्स क्लब रहा। इसी तरह पिट्टू में इंदौर जिला पिट्टू क्लब प्रथम,  पिट्टू क्लब इंदौर द्वितीय, सेक्रेट हार्ड क्लब तृतीय रहा। यहां कबड्डी में विक्रम स्पोर्ट्स क्लब प्रथम, इंदौर वांडर्स क्लब द्वितीय, लक्की स्पोर्ट्स केयर तृतीय रहा । इसी तरह खो-खो में हैप्पी वांडर्स ए टीम प्रथम, गारमेंट पब्लिक स्कूल द्वितीय, हैप्पी वांडर्स बी टीम तृतीय रही जिसमें दर्शकों ने खिलाड़ियों और विजताओं का उत्साह बढ़ाया। इस आयोजन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि परंपरागत खेलों का आकर्षण कभी फीका नहीं पड़ता।