MP Sports Festival 2025: भोपाल में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आगाज़, मंत्री विश्वास सारंग ने खिलाड़ियों संग रस्साकशी की और फुटबॉल से की शुरुआत

मध्यप्रदेश में आज से तीन दिन का राज्यस्तरीय खेल महोत्सव शुरू हो गया है। राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में खेल मंत्री विश्वास सारंग ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ मैदान में उतरकर उत्साह बढ़ाया। रस्साकशी में हिस्सा लेने के साथ उन्होंने फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।

313 ब्लॉकों में होंगे खेल आयोजन

हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसी अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी 313 ब्लॉकों में 29 अगस्त से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय खेल और फिटनेस गतिविधियों का आयोजन करने का फैसला किया है। इस दौरान स्थानीय स्तर पर खेल स्पर्धाएं, मैत्री मैच और फिटनेस से जुड़े कार्यक्रम कराए जाएंगे।

खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को दिलाई शपथ

शुभारंभ समारोह में खेल मंत्री विश्वास सारंग ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी खिलाड़ियों एवं उपस्थित लोगों को “फिट इंडिया” की शपथ दिलाई। उन्होंने लगभग एक घंटे तक खेल मैदान में मौजूद रहकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मंत्री ने अपील की कि हर खिलाड़ी अगले तीन महीनों में कम से कम 10 लोगों को खेलों और फिटनेस की दिशा में प्रेरित करे।

खिलाड़ी होंगे ब्रांड एंबेसडर

मंत्री सारंग ने कहा कि सरकार चाहती है कि लोग खेलों की ओर आकर्षित हों और इसके लिए खिलाड़ी ही सबसे बड़े प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए कहा कि आने वाले समय में खेलों की लोकप्रियता और भी बढ़ेगी। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में मध्यप्रदेश हॉकी टीम और रेलवे टीम के बीच एक मैत्री मैच हॉकी अकादमी में खेला जाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शहडोल जिले की विचारपुर टीम को “मिनी ब्राजील” कहकर सम्मानित कर चुके हैं।

कार्यक्रम में होंगे कई विशेष आयोजन

इस खेल महोत्सव को “एक घंटा खेल के लिए” इस पंच लाइन के साथ शुरू किया गया है। आयोजन के तहत प्रदेश के महानगरों के हर वार्ड में खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा 31 अगस्त को प्रदेशभर में एक विशाल साइकिल यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें युवाओं और खिलाड़ियों की बड़ी भागीदारी की संभावना है।