भोपाल में 11-12 जनवरी को MP स्टार्टअप समिट: CM मोहन यादव करेंगे शिरकत, 6 हजार से ज्यादा स्टार्टअप्स को मिलेगा मंच

Bhopal News : मध्यप्रदेश सरकार राज्य को वैश्विक स्टार्टअप डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में 11 और 12 जनवरी 2026 को ‘मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट एवं इकोसिस्टम अवार्ड्स 2026’ का भव्य आयोजन किया जाएगा।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) विभाग द्वारा आयोजित इस समिट का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में नवाचार और उद्यमिता के माहौल को और मजबूत करना है।
इस राज्य स्तरीय आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह समिट स्टार्टअप्स, निवेशकों और नीति निर्माताओं को एक साझा मंच प्रदान करेगी, जिससे राज्य के आर्थिक विकास को नई गति मिल सके।
मजबूत होता स्टार्टअप इकोसिस्टम
मध्यप्रदेश में स्टार्टअप कल्चर तेजी से अपनी जड़ें जमा रहा है। वर्तमान आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में लगभग 6,344 DPIIT-मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स सक्रिय हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है कि इनमें से करीब 3,023 स्टार्टअप्स का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं। राज्य का यह इकोसिस्टम 100 से अधिक इनक्यूबेटर्स के मजबूत ढांचे पर खड़ा है। समिट के दौरान इस इकोसिस्टम की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा और भविष्य की संभावनाओं पर विचार-विमर्श होगा।
दो दिनों का पूरा शेड्यूल
समिट को दो दिनों में विभाजित किया गया है ताकि हर पहलू पर गंभीरता से चर्चा हो सके।
पहला दिन (11 जनवरी 2026): यह दिन इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने और शुरुआती निवेश पर केंद्रित रहेगा। इसमें इनक्यूबेटर सस्टेनेबिलिटी पर मास्टरक्लास आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, एग्री एफपीओ (Agri FPO) को स्टार्टअप के रूप में विकसित करने पर विशेष चर्चा होगी। स्टार्टअप पिचिंग का क्वालिफायर राउंड और निवेशकों के साथ नेटवर्किंग डिनर भी पहले दिन के आकर्षण होंगे।
दूसरा दिन (12 जनवरी 2026): समापन दिवस पर रणनीतिक साझेदारियों और सम्मान समारोह का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और ‘स्टार्टअप सक्सेस स्टोरीज़ कंपेंडियम’ का विमोचन करेंगे। इस पुस्तक में राज्य की सफल स्टार्टअप कहानियों को संकलित किया गया है। एमएसएमई मंत्री श्री चैतन्य कुमार काश्यप राज्य की स्टार्टअप नीतियों और भविष्य के रोडमैप पर प्रकाश डालेंगे।
6 श्रेणियों में मिलेंगे अवार्ड्स
समिट का एक प्रमुख आकर्षण ‘एमपी स्टार्टअप इकोसिस्टम अवार्ड्स 2026’ होगा। इसके लिए एक विशेष जूरी का गठन किया गया है, जो पारदर्शी तरीके से विजेताओं का चयन करेगी। पुरस्कार निम्नलिखित छह श्रेणियों में दिए जाएंगे:
1. श्रेष्ठ महिला उद्यमी
2. श्रेष्ठ युवा उद्यमी
3. सर्वाधिक नवोन्मेषी स्टार्टअप
4. श्रेष्ठ प्रारंभिक चरण स्टार्टअप
5. श्रेष्ठ ग्रोथ-स्टेज स्टार्टअप
6. प्राथमिकता क्षेत्रों में श्रेष्ठ स्टार्टअप
इसके अलावा, इनक्यूबेटर्स जैसे महत्वपूर्ण सहयोगियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
प्रदर्शनी में 60 से अधिक स्टॉल्स
आयोजन में लगभग 3,000 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। इसमें स्टार्टअप फाउंडर्स, निवेशक, बैंकिंग प्रतिनिधि, छात्र और शासकीय अधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल पर एक भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें 60 से अधिक स्टॉल्स होंगे। यहाँ स्टार्टअप्स अपने नवाचारों का प्रदर्शन कर सकेंगे।
प्रदर्शनी में ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ODOP) पहल और विभिन्न शासकीय विभागों के लिए भी स्टॉल आरक्षित किए गए हैं। यह मंच उद्यमियों को सीधे निवेशकों और उद्योग जगत के दिग्गजों से जोड़ने का काम करेगा।