MP Super 100 योजना: इंजीनियरिंग-नीट के लिए मुफ्त कोचिंग, 26 जुलाई तक करें आवेदन, 3 अगस्त को होगी परीक्षा

मध्यप्रदेश सरकार की सुपर 100 योजना के तहत इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं (JEE/NEET) की तैयारी कर रहे मेधावी छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग, हॉस्टल, स्मार्ट क्लास, वर्चुअल लैब और करियर काउंसलिंग जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इच्छुक छात्र 26 जुलाई 2025 (शनिवार) तक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

परीक्षा की तारीख और शेड्यूल

इस योजना के तहत प्रवेश के लिए रविवार, 3 अगस्त 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में स्थित उत्कृष्ट स्कूलों में होगी।
• पहली पाली: JEE (इंजीनियरिंग कोर्स) के लिए
• दूसरी पाली: NEET (मेडिकल कोर्स) के लिए

परीक्षा शुल्क 200 रुपये रखा गया है, जो पंजीकरण के समय जमा करना होगा।

चयनित छात्रों को मिलेगी ये सुविधाएं

परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को भोपाल के सरकारी सुभाष उच्चतर माध्यमिक स्कूल और इंदौर के सरकारी मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक स्कूल में विशेष कोचिंग क्लासेस करवाई जाएंगी। छात्रों को यहाँ
• निशुल्क आवास (हॉस्टल)
• स्मार्ट क्लासरूम्स
• आधुनिक विज्ञान प्रयोगशालाएं (मॉडर्न लैब)
• वर्चुअल क्लास और
• करियर काउंसलिंग की सेवाएं
मिलेंगी। इसके साथ ही छात्रों को देश के टॉप इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ और मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिला पाने में सहयोग भी मिलेगा।

परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था

राज्य सरकार ने परीक्षा केंद्रों को सभी जिलों के उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित किया है, ताकि विद्यार्थियों को अपने ही जिले में परीक्षा देने की सुविधा मिल सके। परीक्षा पूरी तरह ऑफलाइन होगी और निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित होगी।

कैसे करें आवेदन?

छात्र www.mponline.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा से जुड़े एडमिट कार्ड www.mpsos.nic.in वेबसाइट या MPSOS मोबाइल ऐप के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

संपर्क जानकारी

योजना, परीक्षा या आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र फोन नंबर 0755-2552106 पर संपर्क कर सकते हैं। इससे उन्हें आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी मिल सकेगी।

मध्यप्रदेश सरकार की यह पहल न सिर्फ मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर करती है, बल्कि उन्हें आर्थिक और शैक्षणिक सहयोग देकर उनके भविष्य को नई दिशा देती है। इच्छुक विद्यार्थी समय रहते आवेदन जरूर करें और इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं।