मध्यप्रदेश भारत के मध्य में स्थित शानदार पर्यटन स्थलों में से एक है। मध्य प्रदेश को भारत के दिल की धड़कन भी कहा जाता है। क्योंकि यहां के पर्यटन स्थल पर्यटकों का दिल चुरा लेते हैं। यहां पर प्रति वर्ष लाखों की संख्या में सैलानी प्रकृति की सुंदरता का दीदार करने आते हैं। भारत का सबसे कम आबादी वाला यह राज्य अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। ऐसे में यदि आप घूमने की योजना बना रहे हैं तो एक बार मध्य प्रदेश के इन शानदार पर्यटन स्थलों का दीदार अवश्य करें। आज हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे कुंड के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसको लेकर कई मान्यता है।
इस कुंड में नहाने से चर्म रोग जैसी गंभीर बीमारी दूर हो जाती है। इतना ही नहीं यह कुंड हमेशा गर्म पानी से भरा हुआ रहता है। इस वजह से यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, लोग दूर-दूर से इस कुंड में स्नान करने के लिए आते हैं। जो कि मध्यप्रदेश के मंडला में स्थित है। दरअसल, कुंड में गर्म पानी को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं। सोचने वाली बात है कि इस कड़कड़ाती ठंड में लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है।
Also Read – Saria Cement Rate: सरिया सीमेंट के भाव में भयंकर गिरावट, घर बनाने का शानदार मौका, जल्द देखें ताजा रेट
ऐसे में इस कुंड का पानी कैसे ठंडा नहीं होता। तो चलो इसके पीछे का लॉजिक भी हम आपको बताते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि चट्टान से निकलने वाले पानी और आपस में दर्शन की वजह से सल्फर डाइऑक्साइड गैस पैदा होती है जो इस पानी को गर्म रखने के लिए सहायता करती है। इस वजह से कुंड का पानी गर्म रहता है। लोगों के लिए यह स्थान आकर्षण का केंद्र है आपको हमेशा यहां पर लोग नहाते हुए दिख जाएंगे।
इतना ही नहीं इस कुंड को लेकर यह भी माना जाता है कि इस में नहाने वाले शख्स की कई तरह की बीमारियां भी दूर हो जाती है खासकर के चर्म रोग देखा जाए तो चर्म रोग काफी खतरनाक बीमारी है जिसके लिए काफी ज्यादा इलाज करवाना पड़ता है लेकिन बताया जाता है कि इस कुंड में नहाने से चर्म रोग दूर हो जाता है। इसको लेकर जब डॉक्टर से बात की गई जबलपुर के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव सक्सेना ने बताया कि इस पानी से हर तरह के चर्म रोग दूर नहीं होते कुछ में फायदा हो जाता है।