MP Tourism: एमपी में भी मना सकते है हनीमून, ये 5 लोकेशन है बेहद बेस्ट, जानें खासियत

MP Tourism: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश सुंदरता के मामले में जरा भी कम नहीं है। मप्र ये अपने भीतर कई नेचुरल चीजों को समाए हुए हैं। यहां पर दूर-दूर से टूरिस्ट घूमने के और छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं। मध्यप्रदेश में बड़े-बड़े झरनों के साथ ही कई चर्चित हिल स्टेशन भी उपस्थित हैं जहां का नजारा एक बार में ही लोगों का मन मोह लेता है यहां पर हमेशा ही पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है।

ऐसे में अगर आप भी मध्यप्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको मध्यप्रदेश की उन लोकप्रिय जगहों के विषय में बताने जा रहे हैं। जिनके बिना आपका सफर इनकंप्लीट माना जा सकता हैं। वैसे तो मध्यप्रदेश में देखने के लिए काफी कुछ है। लेकिन आज हम आपको प्रदेश के कुछ ऐसे विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन के विषय में बताने जा रहे हैं। जो एक ही बार में आपका दिल जीत लेंगे। आज हम आपको एमपी की कुछ बेहतरीन लोकेशन बताने जा रहे हैं जहां आप शादी के बाद हनीमून प्लान कर सकते हैं। तो चलिए जानते है –

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बना खजुराहो अपने प्राचीन एवं मध्यकालीन मंदिर देशभर में प्रसिद्ध है। यहां ज्यादातर हिंदू मंदिर है। खजुराहो को अलंकृत मंदिरों के लिए जाना जाता है। यहां दूर-दूर से लोग घुमने के लिए और प्राचीन मंदिरों के दर्शन के लिए आते हैं। भारत ही नहीं, बल्कि विश्वभर के पर्यटक खजुराहो में बने कामसूत्र या काम क्रीड़ाओं की कला को देखने के लिए आते हैं। यहां आने के लिए हवाई और रेल मार्ग के साथ सड़क मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है।

Also Read – Mandi Bhav : मंडी में मूंग-मसूर में सुधार, तुअर के दाम में जबरदस्त गिरावट, यहां देखें आज का लेटेस्ट रेट

जबलपुर के भेड़ाघाट को एमपी का बेस्ट डेस्टिनेशन माना गया है। यहां कम बजट में रिजॉर्ट होटल मिल जाती है। साथ ही हनीमून के लिए भी ये जगह बेस्ट है। क्योंकि यहां आपको सिर्फ भेड़ाघाट ही नहीं, बल्कि जबलपुर की सभी जगह एक्सप्लोर करने को मिल रही है। कम बजट में आप यहां की सब जगह अच्छे से घूम सकते हैं। यहां आने के लिए हवाई और रेल मार्ग के साथ सड़क मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है।

अगर आप वाइल्ड लाइफ का मजा लेना चाहते हैं तो बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में आप नेचर के साथ ही वाइल्ड लाइफ का मजा ले सकते हैं। यहां आपको जंगल में बाघ आसानी से देखने को मिल जाते हैं। ये 32 पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहां आप एयरपोर्ट से या फिर उमरिया रेलवे स्टेशन से आ सकते है। साथ ही यहां आपको कम बजट में बेस्ट रिजॉर्ट और होटल मिल जाएंगे।

हनीमून के लिए भोपाल भी टॉप डेस्टिनेशन में गिना जाता है। भोपाल को झीलों की नगरी कहा जाता है। यहां लेक में बोटिंग का आनंद उठा सकते हैं साथ ही लेक पर लहरों का आनंद ले सकते हैं। भोपाल में कई सारी जगह घुमने के लिए आपको मिल जाएगी। यहां बड़े बड़े मॉल भी है। साथ हो होटल भी आपको कम बजट में मिल जाएगी।

डेस्टिनेशन की लिस्ट में पहला नाम पंचमढ़ी का है। मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी को एमपी का कश्मीर कहा जाता है। यहां दूर-दूर से लोग प्रकृति का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं। हनीमून के लिए पंचमढ़ी एक बेहतरीन डेस्टिनेशन में से एक है। यहां आपको तरह तरह की एक्टिविटी करने के साथ ही सर्दियों के मौसम में फॉग का लुफ्त उठाने को मिलता है। साथ ही यहां कई झरने हैं जहां का नजारा देखकर दिल खुश हो जाता है। आपको बता दें यहां आने के लिए आपको आने राजधानी भोपाल के राज भोज एयरपोर्ट पर आकर वहां से आपको पिपरिया रेलवे स्टेशन जाना होगा। उसके बाद सड़क मार्ग से पंचमढ़ी का सफर तय करना होगा।