MP Tourism : रालामंडल और नए ईको पार्क में पहुंचें 2 हजार से ज्यादा लोग, यहां की सुंदरता ने जीता पर्यटकों का दिल

MP Tourism : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश सुंदरता के मामले में जरा भी कम नहीं है। मप्र ये अपने भीतर कई नेचुरल चीजों को समाए हुए हैं। यहां पर दूर-दूर से टूरिस्ट घूमने के और छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं। मध्यप्रदेश में बड़े-बड़े झरनों के साथ ही कई चर्चित हिल स्टेशन भी उपस्थित हैं जहां का नजारा एक बार में ही लोगों का मन मोह लेता है यहां पर हमेशा ही पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है।

ऐसे में अगर आप भी मध्यप्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको मध्यप्रदेश की उन लोकप्रिय जगहों के विषय में बताने जा रहे हैं। जिनके बिना आपका सफर इनकंप्लीट माना जा सकता हैं। वैसे तो मध्यप्रदेश में देखने के लिए काफी कुछ है। लेकिन आज हम आपको प्रदेश के कुछ ऐसे विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन के विषय में बताने जा रहे हैं। जो एक ही बार में आपका दिल जीत लेंगे। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर और उसके आसपास घूमने के लिए कई सारी जगह मौजूद हैं जहां के नजारे और प्राकृतिक सौंदर्यता लोगों को आकर्षित करती है।

Also Read – MP Weather: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी धुआंधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दरअसल बीते दिन खंडवा रोड पर बने वन विभाग के 2 पर्यटक स्थलों पर करीब 2 हजार से ज्यादा पर्यटकों की संख्या मौजूद रही। खास बात यह है कि उमरीखेड़ा इको पार्क 1 जुलाई से ही शुरू हुआ है और इसके शुरू होते ही पर्यटकों की संख्या 300 से ज्यादा रही। वहीं रालामंडल अभयारण्य में 1000 से ज्यादा लोग ट्रेकिंग करने के लिए और घूमने के लिए पहुंचे। जानकारी के मुताबिक रालामंडल में पर्यटकों ने हिरण, चीतल, सांभर के अलावा अन्य वन्यजीवों को निहारने के साथ-साथ सफारी का आनंद उठाया। वहीं रालामंडल से करीब 3 किलोमीटर दूर उमरीखेड़ा इको पार्क में एडवेंचर गेम्स के साथ-साथ ट्रेकिंग का आनंद लिया।

जानकारी के मुताबिक, 1 जुलाई से ही नए इको पार्क की शुरुआत हुई है। ऐसे में 292 पर्यटक यहां घूमने के लिए पहुंचे ऐसे में 100 पर्यटक तो यूथ हॉस्टल एसोसिएशन कि इंदौर यूनिट के सदस्य थे। 1 दिन पहले ही इन्होंने ब्रेकफास्ट और भोजन सामग्री का आर्डर देते हुए बुकिंग करवा ली थी। वहीं बात करें रालामंडल की तो संडे के दिन रालामंडल अभयारण्य में 1720 पर्यटक पहुंचे।