MP Tourism: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश सुंदरता के मामले में जरा भी कम नहीं है। मप्र ये अपने भीतर कई नेचुरल चीजों को समाए हुए हैं। यहां पर दूर-दूर से टूरिस्ट घूमने के और छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं। मध्यप्रदेश में बड़े-बड़े झरनों के साथ ही कई चर्चित हिल स्टेशन भी उपस्थित हैं जहां का नजारा एक बार में ही लोगों का मन मोह लेता है यहां पर हमेशा ही पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है।
ऐसे में अगर आप भी मध्यप्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको मध्यप्रदेश की उन लोकप्रिय जगहों के विषय में बताने जा रहे हैं। जिनके बिना आपका सफर इनकंप्लीट माना जा सकता हैं। वैसे तो मध्यप्रदेश में देखने के लिए काफी कुछ है। लेकिन आज हम आपको प्रदेश के कुछ ऐसे विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन के विषय में बताने जा रहे हैं। जो एक ही बार में आपका दिल जीत लेंगे। इंदौर शहर में काफी सारे पर्यटन स्थल है जो बेहद प्रसिद्ध और प्रमुख है। इन्हीं में इंदौर की ऐतिहासिक धरोहरे भी शामिल है। जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं।
राजवाड़ा महल की भव्यता देखने लायक है। यहां बाहर के पर्यटक सबसे ज्यादा महल को देखने के लिए आते हैं। महल की पूरी ईमारत को लकड़ी और पत्थर से बनाया गया है। इसको बनाने में कोई कंक्रीट या सीमेंट का उपयोग नहीं किया गया। आज भी इतिहास को बड़ी-बड़ी खिड़कियां, बालकनी, इसके गलियारे ताजा करते नजर आते हैं। अगर आप इंदौर घूमने के लिए आए है तो राजवाड़ा महल का दीदार जरूर करें।
Also Read – अगर गर्मियों में नहीं होना है बीमार, तो नारियल पानी के साथ इस चीज का करें सेवन, मिलेगा जबरदस्त फायदा
महल की वास्तुकला बेहद ही खूबसूरती से बनाई गई है। इस महल में फ्रेंच, मराठा और मुगल तीनों शैलियों का मिश्रण कर इसे तैयार किया गया है। आप जब महल को देखेंगे तो दक्षिणी हिस्सा मुगल शैली, पूर्वी हिस्सा यूरोपियन, फ्रेंच स्टाइल में महारानी अहिल्याबाई की राजगद्दी व दरबार हॉल और बाकि में मराठा शैली में डिजाइन की गई खिड़कियां व गलियारे बने हुए है।
यहां आप बिना फोटोग्राफी करें नहीं रह सकेंगे। खास बात ये है कि रजवाड़ा महल भारत का एकलौता महल है, जिसमें 7 मंजिला प्रवेश द्वार है। महल के पास में ही लोकल मार्केट भी है जहां आप शॉपिंग कर सकते हैं। महल में रात में लाइट और साउंड शो भी किया जाता है। साथ ही यहां एक्जिबिशन और क्लासिकल म्यूजिक कॉनसर्ट भी है।