MP Tourism : एमपी में जल्द शुरू होंगे इंदौर-भोपाल सहित इन 7 स्थानों पर Sea Plane, यहां की खासियत है बहुत अनोखी

MP Tourism : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश सुंदरता के मामले में जरा भी कम नहीं है। मप्र ये अपने भीतर कई नेचुरल चीजों को समाए हुए हैं। यहां पर दूर-दूर से टूरिस्ट घूमने के और छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं। मध्यप्रदेश में बड़े-बड़े झरनों के साथ ही कई चर्चित हिल स्टेशन भी उपस्थित हैं जहां का नजारा एक बार में ही लोगों का मन मोह लेता है यहां पर हमेशा ही पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है।

ऐसे में अगर आप भी मध्यप्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको मध्यप्रदेश की उन लोकप्रिय जगहों के विषय में बताने जा रहे हैं। जिनके बिना आपका सफर इनकंप्लीट माना जा सकता हैं। वैसे तो मध्यप्रदेश में देखने के लिए काफी कुछ है। लेकिन आज हम आपको प्रदेश के कुछ ऐसे विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन के विषय में बताने जा रहे हैं। जो एक ही बार में आपका दिल जीत लेंगे।

मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित सात स्थानों का चयन कर वहां सी प्लेन चलने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर सभी राज्यों से प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है। अगर इन प्रस्ताव पर सहमति बनती है तो जल्द ही निजी विमान कंपनी द्वारा द्वारा सी प्लेन की शुरुआत की जाएगी।

Also Read – Mandi Bhav: मंडी में तुअर के साथ गेहूं में मजबूती, अगले सप्ताह भी तेजी की उम्मीद, जानें आज का लेटेस्ट रेट

इन सी प्लेन की खासियत ये है कि ये भूमि और पानी दोनों में आसानी से उड़ान भर सकेंगे। इसके लिए कोई एयरपोर्ट या हवाई पट्टी नहीं बनाए जाएंगे। ये इसलिए क्योंकि इस प्लेन को भूमि और पानी कही भी लैंड करवाया जा सकेगा। खास बात ये हैं कि ये प्लेन बस 300 मीटर लंबे रनवे से ही उड़ान भर सकेंगे। इसके लिए सिर्फ और सिर्फ फ्लोटिंग जेट्टी बनाने की जरुरत होती हैं।

इन स्थानों पर चलेगा सी प्लेन –

  • कोलार बांध से इंदौर और इंदौर से हनुवंतिया
  • यशवंत सागर बांध से हनुमंतिया
  • तवा बांध से इंदौर
  • इंदिरा सागर बांध से भोपाल
  • तिगरा बांध से भोपाल
  • बरगी बांध से भोपाल और भोपाल से इंदौर
  • गांधी सागर बांधसे इंदौर