MP Tourism: दीवाना बना देगी MP के इन प्राकृतिक जगहों की सुंदरता, वापस आने का नहीं करेगा मन

MP Tourism: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश सुंदरता के मामले में जरा भी कम नहीं है। मप्र ये अपने भीतर कई नेचुरल चीजों को समाए हुए हैं। यहां पर दूर-दूर से टूरिस्ट घूमने के और छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं। मध्यप्रदेश में बड़े-बड़े झरनों के साथ ही कई चर्चित हिल स्टेशन भी उपस्थित हैं जहां का नजारा एक बार में ही लोगों का मन मोह लेता है यहां पर हमेशा ही पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है।

6 Mesmerizing Hill Stations In Madhya Pradesh One Must Visit

ऐसे में अगर आप भी मध्यप्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको मध्यप्रदेश की उन लोकप्रिय जगहों के विषय में बताने जा रहे हैं। जिनके बिना आपका सफर इनकंप्लीट माना जा सकता हैं। वैसे तो मध्यप्रदेश में देखने के लिए काफी कुछ है। लेकिन आज हम आपको प्रदेश के कुछ ऐसे विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन के विषय में बताने जा रहे हैं। जो एक ही बार में आपका दिल जीत लेंगे।

मांडू

मध्यप्रदेश में हैं मांडू के महल, जिन्हें ऐतिहासिक प्रेम कहानियों के लिए आज  भी रखा जाता है याद

मांडू इस प्लेस का नाम तो आपने सुना होगा, दरअसल मध्यप्रदेश में मांडू बेहद ज्यादा प्रचलित जगह है जहां पर दूर-दूर से लोग प्राचीन किलों, महलों और यहां की सभ्यताओं को देखने के लिए आते हैं मांडू में मिलने वाली इमली आपको कहीं भी देखने को नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं यहां पर अति प्राचीन किले बने हुए हैं जिनमें फिल्म की शूटिंग भी होती है मांडू प्रकृति का एक ऐसा सुन्दर और दिलचस्प नजारा है जो एक बार यहां आता है वह यहां की यादों को कभी नहीं भूल पाता हैं।

पंचमढ़ी

Pachmarhi Hill Station : मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा हिल स्टेशन हैं पचमढ़ी,  पांडवों से जुड़ा है नाम का कनेक्‍शन, pachmarhi In Madhya Pradesh history  what to see how to reach satpura ki

मध्यप्रदेश में कश्मीर के नाम से फेमस पंचमढ़ी देश ही नहीं विश्वभर में अत्यधिक मशहूर है यहां भी पर्यटकों के द्वारा पंचमढ़ी की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद किया जाता हैं। हर वर्ष हजारों की तादाद में यहां पर दूर-दूर से लोग ब्यूटीफुल नजारे देखने के लिए आते हैं। पंचमढ़ी की पर्वत श्रृंखला और गुफाएं लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट करने का कार्य करती है। आपको बता दें कि सुंदरता के मामले में पंचमढ़ी का कोई जवाब नहीं हैं।

शिवपुरी हिल स्टेशन

Best Places To Visit In Madhya Pradesh| शिवपुरी हिल| Shivpuri Hill Me  Ghumne Ki Jagah | best places to visit in shivpuri hill | HerZindagi

आपको बता दें कि वैसे तो प्रदेश में शिवपुरी हिल स्टेशन भी काफी ज्यादा फेमस है। यहां पर भी दूर-दूर से लोग घूमने फिरने के लिए आते हैं। शिवपुरी जिले स्टेशन पर आपको पीस देखने को मिलती है। लेकिन इसके साथ ही हैप्पी सुंदरता भी लोगों को बेहद ज्यादा प्रभावित करती है। यहां पर आपको कुंड, महल, मंदिर और कई पर्यटन स्थल देखने को मिल जाएंगे जो आपको सुकून भरा अनुभव देंगे।

अमरकंटक

अमरकंटक कैसे पहुंचे | How To Reach Amarkantak In Hindi.

नर्मदा का उद्गम अमरकंटक भी टूरिस्टों के लिए काफी मनमोहक और मनोरंजक दृश्य से भरी हुई जगह है। यहां की सुंदरता भी आप का मन मोह लेगी। अमरकंटक में मां नर्मदा के भक्तों के अतिरिक्त पूर्व पर्यटन भी दूर-दूर से मां नर्मदा के उद्गम को देखने के लिए आते हैं सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला लोगों के लिए किसी आकर्षण से कम नहीं है अमरकंटक में आपको सुंदरता के अतिरिक्त प्राचीन मंदिर भी मिल जाएंगे। ऐसे में आप ही सुन्दर हिल स्टेशन पर एक बार जरूर जाएं।

ओंकारेश्वर

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का महत्व, इतिहास, मंदिर का समय और कैसे पहुंचे

यदि आप मध्यप्रदेश घूमने निकले हैं और आपने ओंकारेश्वर में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग के दर्शन नहीं किए तो फिर आपने क्या घुमा। ओंकारेश्वर में आपको नर्मदा मैया के अतिरिक्त कई प्राचीन मंदिर देखने को मिल जाएंगे जहां पर हमेशा श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ रहता है दूर-दूर से लोग यहां पर आस्था श्रद्धा के साथ में ज्योतिर्लिंग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। आपको ओंकारेश्वर में कावेरी और नर्मदा नदी का संगम देखने को मिलता है।