M.P. Transco में विशिष्ट कार्य निष्पादित करने वाले कार्मिक हुये पुरस्कृत, 50 कार्मिकों को कंपनी के पुरस्कार

M.P. Transco जबलपुर। आजादी के अमृत महोत्सव पर एम.पी. ट्रांस्कों में नवाचार सहित अन्य विशिष्ट कार्य निष्पादन करने वाले 50 कार्मिकों को कंपनी के पुरस्कार दिए जाने वाले नये मापदण्डों के तहत् मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने एक भव्य समारोह में सिल्वर मेडल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र , सौजन्य भेंट तथा नगद राशि देकर पुरस्कृत किया।


M.P. Transco इस अवसर पर मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने कहा कि नवाचार जैसे विशिष्ट कार्य कर पुरस्कृत होने वाले कार्मिकों से प्रेरणा लेकर अन्य कार्मिक भी इसी तरह के नवाचार और नये आइडिया के साथ कार्य करने के लिये प्रोत्साहित होंगे। उन्होने कहा कि आज के इस तेजी से बदलती वैश्विक परिस्थिति में अत्याधुनिक तकनीकों के साथ सामंजस्य बनाकर ही अपने कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है।


M.P. Transcoपुरस्कार प्राप्त कार्मिकों में अति. मुख्य अभियंता (सेवानिवृत्त) श्री डी.एम. तलेगांवकर, अति. मुख्य अभियंता श्री प्रवीण गार्गव, अधीक्षण अभियंता श्री आर.के. मिश्रा, श्री पी.के. जैन, श्री एस.सी. घोष, श्री शंकर चक्रवर्ती विधि अधिकारी श्री सियाराम शर्मा, कार्यपालन अभियंता सर्व श्री हर्ष श्रीवास्तव, ए.पी.एस. चौहान, मनोज त्रिपाठी, श्रीमती क्षमा शुक्ला, प्रणय जोशी, अनुराग पंत, रवेन्द्र पटेल, सहायक अभियंता वीरसिंह भूरिया, मिर्जा मुबिस्सर बेग, विनोद पटेल, रविन्द्र मर्सकोले, विशाल भालाधरे, ऋषभ नायक, अमित कुमार तिवारी, आशीष कुमार जैन, कनिष्ठ अभियंता भगवान दास साहू, अंकित भागोले, हितेश डांगे, प्रोग्रामर अमित सूर्यवंशी, श्रीमती नीलम कुमरे, लाइन स्टाफ विजय पाल कावरे, राजेन्द्र कुमार कुशवाहा, सुनील कुमार पटेल, पवन कुमार विश्वकर्मा, रमाशंकर शुक्ला, अमित सैनी, भूपेन्द्र कुमार झारिया, इन्द्रेश कुमार पाटकर, बीरेन्द्र कुमार, लिपिक, स्वतंत्र कुमार सोनी, कम्प्यूटर आपरेटर सुश्री इंद्रशिवा सिंह, आउटसोर्स कर्मी तपोप्रकाश सरकार, पंकज भट्ट (सुपरवाइजर) शामिल है।

आजादी के अमृत महोत्सव के विशेष अवसर पर मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में पहली बार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान उत्कृष्ट कर्तव्य निष्पादन के लिये पुरस्कृत किया गया। इनमें कार्यालयीन स्थापना, वर्क्स, वित्तीय क्षेत्र में विशेष योग्यता रखने वाले सेवानिवृृत्त अनुभाग अधिकारी श्री एस.आर. रामचन्द्रन तथा ट्रांसमिशन लाईनों के मेंटनेन्स में माहिर श्री घुल्ली राम शामिल है।

इसके अलावा खेल, साहित्य, कार्मिक के पारिवारिक सदस्यों को पुरस्कार प्रदाय करने की श्रेणी में खेल क्षेत्र से कार्यालय सहायक श्रीमती चित्ररेखा मोघे, पारिवारिक सदस्यों की उपलब्धियों में श्रीमती रेनु शर्मा (धर्मपत्नी श्री अरविंद शर्मा, अधीक्षण अभियंता ग्वालियर) बाह्य एजेंसी एक्सेंचर के श्री साई किरण एवं साहित्य से संबंधित रचनाधर्मिता में श्री राजेश पाठक को पुरस्कृत किया गया है।

पुरस्कार वितरण समारोह नयागांव स्थित स्काडा कन्ट्रोल सेंटर में आयोजित हुआ जिसमें मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के विभागाध्यक्ष सहित मुख्यालय स्थित सभी वरिष्ठ अधिकारी व अन्य कर्मचारी शामिल थे। समारोह का संचालन मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कल्याण अधिकारी श्री राजेश कुमार दीक्षित और एच आर मैनेजर श्रीमती नुसरत सिद्धिकी ने किया व आभार प्रर्दशन मुख्य अभियंता श्री आर.के. खंडेलवाल ने किया