MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Today : प्रदेश में एक बार फिर से मानसून का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। जिसके चलते प्रदेशभर में तूफानी वर्षा हो रही है। वहीं मौसम कार्यालय द्वारा जारी अनुमान में बताया गया हैं कि प्रदेश में पुनः नई मौसम प्रणाली सक्रिय हो गई हैं। MP में मौसम विभाग ने आगामी दिनों में एक बार फिर धुआंधार वर्षा का अंदेशा जारी कर दिया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम नमी का इलाका एक्टिव होने से इसका गहरा और बड़ा प्रभाव पूरे MP पर दिखाई देगा। वर्षा का यह भयावह चरण 22 सितंबर तक बरक़रार रह सकता है।

इन जिलों में होगी भारी वृष्टि

दरअसल मौसम विभाग ने आज यानी गुरूवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल, शहडोल, नर्मदापुरम, और ग्वालियर संभाग के जिलों के साथ ही छिंदवाड़ा, भिंड, डिंडोरी, ग्वालियर, शिवपुरी, बुरहानपुर और कटनी जिलों में आंधी तूफान के साथ वर्षा की आशंका जताई गई है। इसी के साथ इन जिलों में वृष्टि के भयंकर तेज हवाओं के चलने का भी अंदेशा जताया गया हैं। वहीं मौसम कार्यालय द्वारा आज प्रदेश के 10 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी कर दी गई हैं। वहीं मौसम स्पेशलिस्ट ने लोगों को घर से बाहर निकलने के बीच सतर्कता बापरने की सलाह दे दी हैं।

इन जिलों में होगी सामान्य से तेज बरसात

दरअसल प्रदेश के कई जिलों में आज भी कम से भारी वर्षा का अनुमान जारी कर दिया गया हैं। मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन, चंबल, रीवा और शहडोल में सामान्य से भारी वर्षा होने की आशंका जताई गई है।

अब भी प्रदेश में न्यून बारिश का अलर्ट

प्रदेश में इस वर्ष अब तक साधारण से 14 फीसद न्यून बरसात दर्ज हुई है। 1 जून से अब तक औसत 29.77 इंच वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जबकि होना 33.95 इंच चाहिए थी। प्रदेश में इस वर्ष भी अशोकनगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर और मुरैना में काफी न्यून वृष्टि रिकॉर्ड की गई।

आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी

  • मध्यप्रदेश मौसम विभाग के जारी अनुमान की बात करें तो आज गुरूवार को भी जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग के जिलों में छिटपुट जगहों पर सामान्य वर्षा का अंदेशा जताया गया हैं।

     

  • जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अलग अलग स्थानों पर बारिश का कहर देखने को मिल सकता हैं।

     

  • भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में साधारण से भरे वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।