MP Weather : प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम! अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Today : प्रदेश में एक बार फिर से मानसून के काफी लंबे विराम के बाद पुनः जोरदार बरसात का सिलसिला देखने को मिलने वाला हैं। आज फिर से भारी बारिश का दौर शुरु हो सकता है, जिसका प्रभाव प्रदेश के भिन्न-भिन्न जिलों में देखने को मिल रहा है। वहीं बीते 48 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में छिटपुट बूंदाबांदी से तेज वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है। राजधानी भोपाल में सवेरे तेज धूप के बाद संध्याकाल होते-होते जोरदार वर्षा सिलसिला प्रारंभ हो गया, जो कि बहुत देर तक चला। वहीं नरसिंहपुर में तक़रीबन 1.61 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।

वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले 24 घंटे के लिए कई जिलों में तूफानी वर्षा का अंदेशा जताया गया है, जिसमें बालाघाट, हरदा और बुरहानपुर जैसे कई जिले शामिल है। इसके साथ ही लगभग 20 जिलों में भी जोरदाई वर्षा का अलर्ट भी जारी कर दिया गया किया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इसके पीछे की प्रमुख वजह उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से साइक्लोनिक चक्र और निम्न नमी का इलाका एक्टिव होना बताया जा रहा हैं।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी

दरअसल प्रदेशभर में मानसून के एक्टिव होने से 20 जिलों में वर्षा की चेतावनी जारी कर दी गई है। वहीं प्रदेश में निरंतर रिमझिम पानी की बूंदें गिरने का चरण लगातार बरक़रार रह सकता हैं। नर्मदापुरम, बालाघाट, हरदा और बुरहानपुर में छिटपुट जगहों पर तेज से मूसलाधार वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया है, जबकि भोपाल, इंदौर, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, विदिशा, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, धार, देवास, शाजापुर और आगर-मालवा जिले में मामूली वर्षा की संभावना जताई गई है। जबलपुर, सतना, रीवा, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, रायसेन, सीहोर, बैतूल और खंडवा जिले में भारी से जोरदार वर्षा की आशंका जताई गई हैं।

बंगाल की खाड़ी में बना घेरा

दरअसल मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी-पश्चिमी भागों में साइक्लोनिक हवा का चक्र बना हुआ है। जिससे शानदार बरसात के संकेत जताए गए है। इस बीच प्रदेश के कई जिलों में भारी से धुआंधार बारिश की आशंका बनी हुई है। साथ ही कुछ जिलों में मौसम साधारण बना रह सकता है।

आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी

  • मध्यप्रदेश मौसम विभाग के जारी अनुमान की बात करें तो आज बुधवार को भी जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग के जिलों में छिटपुट जगहों पर सामान्य वर्षा का अंदेशा जताया गया हैं।

     

  • जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अलग अलग स्थानों पर बारिश का कहर देखने को मिल सकता हैं।

     

  • भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में साधारण से भरे वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

     

  • नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, शाजापुर, आगर-मालवा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मामूली वर्षा के संकेत जताए गए है।

     

  • जबलपुर समेत संभाग के मंडला, डिंडौरी, सिवनी, बालाघाट के साथ ही नजदीकी जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश और छिटपुट स्थानों पर धुआंधार वर्षा की आशंका जताई गई है।