MP Weather: एमपी में अब तक 33 इंच बारिश, डिंडौरी, गुना सहित 29 जिलों में होगी तेज बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में बने स्ट्रॉन्ग सिस्टम के कमजोर पड़ने से अगले दो दिन तक बारिश में राहत मिल सकती है, और तेज बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। 29-30 अगस्त से एक बार फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनने की संभावना है, जिससे सितंबर के पहले हफ्ते में तेज बारिश हो सकती है। राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह से मौसम खुशनुमा है और धूप खिली हुई है। इस मानसून सीजन में जून, जुलाई और अगस्त में निर्धारित मात्रा से ज्यादा बारिश हो चुकी है, और अब तक प्रदेश में कुल 33 इंच यानी 88 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार, मध्य प्रदेश के छतरपुर, खजुराहो, पन्ना, सतना, चित्रकूट, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, बाणसागर बांध, उमरिया, बांधवगढ़ और कटनी में हल्की बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना है। वहीं, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, रतनगढ़, शिवपुरी, गुना, विदिशा, उदयगिरि, निवाड़ी, ओरछा, टीकमगढ़, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, भेड़ाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, पेंच, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनुपपुर, अमरकंटक, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, बड़वानी, बावनगजा, धार, मांडू, और खरगोन महेश्वर में भी हल्की बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला फिलहाल थम गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश के 29 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। राजस्थान के पूर्वी हिस्से में गहरा अपवाद बनने की संभावना है, जिसका असर गुजरात के पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम हिस्से, कच्छ और पाकिस्तान तक हो सकता है। पश्चिम बंगाल में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हो सकता है। राजधानी भोपाल में 26 अगस्त की रात से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया है, और अब रिमझिम फुहारें पड़ रही हैं।

मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश के अनुसार, मानसून ट्रफ, डीप लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मध्य प्रदेश में हाल ही में भारी बारिश का दौर रहा। सोमवार को भी कई जिलों में तेज बारिश हुई, लेकिन मंगलवार से बारिश की गतिविधि में कमी आई है। इस वजह से 27 और 28 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में धूप देखने को मिल सकती है। वेद प्रकाश के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन गुना, सीधी, डाल्टनगंज होते हुए पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है, और वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी सक्रिय है। बारिश की गति 29 अगस्त से फिर तेज हो सकती है।