MP Weather Alert:  राज्य के इन 13 जिलों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने नर्मदापुरम सहित इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट 

MP Weather Alert:  मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश पर ब्रेक लग गई है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन अभी बारिश नहीं होगी. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो गई है.

बारिश से सभी बांध और तालाब लबालब

तेज बारिश की वजह से नर्मदापुरम में नर्मदा नदी का जलस्तर 954.80 फीट तक पहुंच गया है. तवा, बरगी और बारना डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. इसे लेकर प्रशासन अलर्ट भी है. तो वहीं राजधानी भोपाल में भी पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से सभी बांध और तालाब लबालब हो गए है. बड़ा तालाब के लबालब होने से कल भदभदा डैम और कलियासोत के आधे गेट खोले गए थे. आज कलियासोत डैम के सभी 13 गेट खोले गए है. कलियासोत बांध से निकलने वाले पानी से ग्रामीण इलाकों में जल भराव हो सकता है. ऐतिहात तौर पर भोपाल कलेक्टर ने ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है. बांधों के गेट खुलने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक वाटरफॉल देखने पहुंच रहे हैं.

8 अगस्त को फिर होगी बारिश (MP Weather Alert) 

MP Weather Alert
MP Weather Alert

IMD भोपाल की मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने कहा, ‘मंगलवार से वर्षा वितरण सक्रिय हो जाएगा लेकिन बहुत भारी वर्षा की कोई चेतावनी नहीं है। 8 अगस्त से इसमें फिर वृद्धि होगी, उस दिन धार में भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी।’

भोपाल समेत इन जिलों में अलर्ट

MP Weather Alert
MP Weather Alert

मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों-नर्मदापुरम, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर और नीमच में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोक के लिए आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सबसे तेज अपडेट के लिए हमारे WhatsApp से जुड़िये और रहिये हमेशा अपडेट !
सबसे तेज अपडेट के लिए हमारे WhatsApp से जुड़िये और रहिये हमेशा अपडेट !

Also Read:Betul News: पैर स्लिप होने से 100 फीट नीचे झरने में गिरा युवक, कड़ी मशक्कत के बाद मिला शव

इन जिलों में भी येलो अलर्ट (MP Weather Alert) 

अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्ना जिले में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जिला कलेक्टर्स को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश

बीते दो हफ्ते से प्रदेश में अति भारी बारिश का दौर जारी होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में जलराव हो गया है. प्रदेश में नर्मदा और बेतवा नदी भी उफान पर आ गईं.  भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. CM मोहन यादव ने कहा किअधिकारियों के बीच समन्वय की कोई कमी न रहे. सभी कलेक्टर्स बाढ़ और जलभराव पर नजर रखें. बाढ़ कंट्रोल रूम 24 घंटे अलर्ट रहें.

कई डैमों के खुले गेट

लगातार  बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रदेश के कई बांधों के गेट खोले गए हैं. जबलपुर में बरगी डैम के 9 गेट से पानी रिलीज किया जा रहा है. वहीं, कलियासोत डैम के 7 गेट खुले हैं. तवा बांध के भी कई गेट खुले हुए हैं.

एमपी में अब तक कितनी बारिश

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में अब तक औसत 24.4 इंच बारिश हो चुकी है. सबसे ज्यादा 36.67 इंच बारिश मंडला में रिकॉर्ड की गई है. वहीं, भोपाल, मंडला, सिवनी, रायसेन और नर्मदापुरम में 30 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है.