MP Weather: होली से पहले मौसम दिखाएगा तांडव! इन जिलों में बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में लगातार मौसम का मिजाज बदलते हुए नजर आ रहा है .कभी यहां पर झमाझम बारिश तो कभी लोगों को गर्मी का एहसास सता रहा है। हालांकि सुबह के समय ठंड तो दिन के समय गर्मी का एहसास होने लगा है। वही रात के समय लगातार तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है। जानकारी प्रदेश में फिर से बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई है।

वही मौसम विभाग ने आज यानी की 19 मार्च को प्रदेश के डिंडोरी, सिवनी और मंडला में ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। साथ ही ओलावृष्टि को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है। इसके अलावा जानकारी बता दे जबलपुर, छिंदवाड़ा, सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है और कई जिलों को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। वही प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।

हालांकि मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव आ गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के डिंडोरी, सिवनी और मंडला के अलावा कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। वही जानकारी के मुताबिक बता दे बैतूल, शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा और बालाघाट में भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि रीवा संभाग के जिलों में नर्मदा पुरम, बैतूल, उमरिया,कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर के अलावा कई जिलों में तेज बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।

हालांकि पिछले 24 घंटे पहले प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की घटना देखने को मिली। ओलावृष्टि को देखते हुए किसानों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है। दरअसल, खेतों में गेहूं और चने की फसल खड़ी है और अगर ऐसे में भारी बारिश होती है तो किसानों की फसल खराब हो जाएगी। जिसके चलते उन्हें चिंता सताने लगी है।