MP Weather: प्रदेश में मानसून से पहले का दौर शुरू हो गया है। बीते दो दिनों से लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। शुक्रवार, 13 जून को ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं ने लोगों को तपती गर्मी से राहत दी। हालांकि, इस तूफानी मौसम के कारण कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की घटनाएं भी सामने आईं।
ग्वालियर में हादसा, दीवार ढहने से तीन की मौत
ग्वालियर शहर में तेज आंधी के चलते एक दो मंजिला मकान की दीवार पास ही के प्लॉट में बने टीन शेड पर गिर गई। इस हादसे में नीचे बैठे पांच लोग मलबे के नीचे दब गए, जिनमें से तीन की जान चली गई और दो घायल हो गए। यह घटना शहर के नागरिकों के लिए बेहद दर्दनाक रही।
रतलाम में आंधी से रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, ट्रेन रोकी गई
रतलाम जिले में आए तूफान के चलते गौतमपुरा-बड़नगर रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा पेड़ गिर पड़ा। इससे महू-रतलाम पैसेंजर ट्रेन को बीच रास्ते में रोकना पड़ा। पेड़ गिरने से ओवरहेड लाइन (OHE) भी टूट गई, जिससे ट्रेनों की आवाजाही में बाधा आई।
26 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ घंटों में प्रदेश के 26 जिलों में तेज आंधी और बारिश हो सकती है। इसमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, धार, उज्जैन, और रतलाम जैसे जिले शामिल हैं। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
श्योपुर और रतलाम में मौसम से जानलेवा घटनाएं
श्योपुर के एक गांव में कथा के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की जान चली गई और 20 से ज्यादा लोग झुलस गए। उधर, रतलाम जिले में भी अलग-अलग स्थानों पर पेड़ और बिजली गिरने से तीन महिलाओं की जान चली गई, जिनमें एक किशोरी भी शामिल थी।
मानसून 15-16 जून को मप्र में देगा जोरदार एंट्री
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार मानसून की एंट्री मध्यप्रदेश में समय पर होने वाली है। 15 और 16 जून को तेज बारिश के साथ मानसून प्रदेश में प्रवेश करेगा। पिछले साल मानसून ने 21 जून को एंट्री की थी, लेकिन इस बार समय पर इसका आगमन संभावित है।
प्रदेश के कई शहरों में भीषण गर्मी का असर जारी
गर्मी का असर फिलहाल कुछ शहरों में बना हुआ है। शुक्रवार को खजुराहो का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सबसे अधिक रहा। वहीं ग्वालियर, नर्मदापुरम, नौगांव में भी पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी गर्मी ने लोगों को परेशान किया।
अगले तीन दिन का मौसम पूर्वानुमान
14 जून: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, धार और जबलपुर सहित 30 से अधिक जिलों में तेज हवा और बारिश की चेतावनी दी गई है।
15 जून: बालाघाट, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा में भारी वर्षा की संभावना है। वहीं भोपाल, ग्वालियर, नीमच और सिंगरौली सहित 40 से ज्यादा जिलों में बादल गरजने और बारिश का अलर्ट है।
16 जून: मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर में तेज बारिश के आसार हैं। शेष जिलों में हल्की फुहारें और तेज हवाएं चल सकती हैं।