MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव, अगले चार दिनों तक इन 36 ज़िलों में आँधी तूफ़ान और ओलावृष्टि के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड/ऑरेंज अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को जहाँ प्रदेश के अधिकांश ज़िलों में बादल छाए रहे। साथ ही भारी बारिश भी देखने को मिली। इसके अलावा शुक्रवार को भी इंदौर, उज्जैन, भोपाल और ग्वालियर संभाग के ज़िलों सहित प्रदेश में अन्य स्थानों पर भी भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि का दौर देखने को मिला। वही मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में क़रीब 4 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

वहीं मौसम विभाग ने 50 किलोमीटर से अधिक कि की स्पीड से हवा चलने का भी अनुमान जताया है। वही मौसम विभाग का यह कहना है कि अलग अलग स्थानों पर बनी 5 मौसम प्रणालियों के असर से लगातार नमी आ रही है। जिसके चलते कई ज़िलों में लगातार भारी बारिश हो रही है। वही मौसम में रात को ठंडक महसूस की जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो बदले हुए मौसम के चलते आज जबलपुर और नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के ज़िलों में कहीं कहीं भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि का दौर देखने को मिल सकता है।

साथ ही शहडोल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग कि ज़िलों में भी भारी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान तेज हवाएँ भी चलेंगी और आँधी तूफ़ान का दौर भी देखने को मिल सकता है। हालाँकि मौसम विभाग ने उज्जैन संभाग सहित 36 ज़िलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हुआ है। भोपाल, उज्जैन और सागर समेत कई ज़िलों में गुरुवार को भी तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली।

वहीं बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भी इसी प्रकार का मौसम रहने वाला है। अप्रैल माह में भी आँधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश और ओले गिरने का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश से फसलों को बचाने के साथ ही जनजीवन की सुरक्षा के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। बता दें शुक्रवार को नर्मदापुरम, बैतुल, नरसिंहपुर सहित कई ज़िलों में आँधी बारिश और ओले गिरे ने रेड अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में अगले 4 दिन तक आँधी बारिश और ओले का दौर जारी रह सकता है। जिसके चलते हवा की रफ़्तार 30 किलोमीटर और अधिकतम गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। अप्रैल में आमतौर पर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाती है, लेकिन इस बार मौसम बदला हुआ है। प्रदेश के लगभग सभी शहरों में अभी दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम बना रहने की संभावना है।