MP Weather : मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि अगले 2 दिनों में 17 जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी की संभावना है। इसके साथ ही आने वाले भीषण गर्मी का अनुमान जताया है। आज भोपाल, रायसेन समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। धार में भी बारिश के साथ ओले भी गिरे। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में आंधी और बारिश का दौर रहेगा।
मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भारी बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना जताई है। भोपाल सहित जबलपुर, सीहोर, मंडला और दमोह जिले में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश फिलहाल 3 सिस्टम एक्टिव हैं। इस वजह से कहीं तेज बारिश तो कुछ इलाकों में बिजली गिरने के साथ तेज आंधी चल रही है।
मध्यप्रदेश में मानसून के पहले से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था। वहीं, आए दिन कहीं न कहीं बिजली गिरने से लोगों की जान जा रही है। शनिवार को प्रदेश में पांच लोगों की जान जाने के बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जहां बिजली गिरने की संभावना है, उन जिलों में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग के अनुसार देवास, हरदा, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, छतरपुर के खजुराहो, दक्षिण दमोह, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में आकाशीय बिजली गिरने या चमकने, हल्की गरज के साथ मध्यम आंधी चलने की संभावना है।
आपको बता दें कि बीते 3 दिनों से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। कल तेज गर्मी के बाद शाम को कई जिलों में मौसम बदल गया। भोपाल, रायसेन और नर्मदापुरम में तेज बारिश भी हुई है। आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में भीषण गर्मी के बीच आज सुबह गरज-चमक के साथ बारिश हुई। कुछ देर पानी गिरने के बाद धूप भी निकल आई।