MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव, लू की आशंका, अगले 4 दिन तक इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश में आज लू, आंधी और बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर सहित 31 जिलों में आंधी, बारिश का ऑरेंज अलर्ट-येलो अलर्ट जारी किया है।

पिछले कई दिन से प्रदेश के कई शहरों में दिन में तेज गर्मी और शाम को बारिश हो रही है। कल बुधवार को भोपाल में बूंदाबांदी हुई थी। बारिश से दिन का पारा निचे आया है।

IMD, भोपाल के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि, पश्चिमी विभोक्ष, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और तरफ लाइन गुजरने की वजह से आंधी बारिश हो सकती है। वहीं, कई जिलों में अभी तक गर्मी अपनी चरम सीमा पर है।

प्रदेश में गर्मी के साथ बारिश भी

5 जून बुधवार को भी प्रदेश में मौसम अपने रंग बदलता रहा। इससे कई शहरों में लोगो को गर्मी से राहत मिली। वहीं, राजधानी भोपाल में हल्की सी बारिश ने दस्तक दी है। इससे कल का पारा 36.5 पर आ गया।